हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में भू-माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज, करोड़ों की नगर परिषद की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश

By

Published : Jun 6, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 9:33 AM IST

रेवाड़ी में नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ शिकायत मॉडल टाउन थाने में आईपीसी की धारा 447, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Illegal encroachment in Rewari)

encroachment on Municipal Council land in Rewari
रेवाड़ी में नगर परिषद की जमीन पर कब्जा

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में नगर परिषद की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है. वहीं, करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 447 और 511 के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. बता दें कि 5 दिन पहले करीब 4 करोड़ की नगर परिषद की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हुई थी. दरअसल नगर परिषद के अधिकारियों ने मेल के माध्यम से पुलिस थाना में शिकायत दी थी. नगर परिषद के अधिकारियों ने इस शिकायत में किसी का नाम नहीं दिया था. हालांकि सूत्रों के अनुसार, इस पूरे खेल में एक आम आदमी पार्टी और एक भाजपा नेता शामिल रहे हैं.

रेवाड़ी में सर्कुलर रोड के साथ लगती ब्रास मार्केट में नगर परिषद की जमीन खाली पड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि इस जमीन की कीमत करोड़ों में है. इस जमीन को ब्रास मार्केट बनाते वक्त ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहण किया गया था. पहले ये जमीन एक ट्रस्ट के नाम पर थी. लेकिन, ब्रास मार्केट बनने के बाद से ही यह जमीन खाली पड़ी हुई है. हनुमान मंदिर की तरफ से आने वाले रास्ते के ठीक सामने इस जमीन पर लंबे समय से लोग कूड़ा-कचरा डालते आ रहे थे. इसके साथ ही कुछ जगह रिलीज लैंड है, जिस पर दुकानें बनी हुई हैं.

3 साल पहले HSVP की जमीन को सरकार के आदेश पर नगर परिषद को सौंपा गया था. इसमें खाली पड़े करीब 200 गज जमीन पर भू-माफिया कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. दूसरी तरफ कुछ पार्षदों ने इस मामले में 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, पार्षद पति शैलेंद्र ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. साथ ही जांच नहीं होने की स्थिति नगर परिषद में धरना पर बैठने की चेतावनी दी है. पार्षद पति का कहना है कि अगर कोई पार्षद उनके साथ नहीं आया तो समझेंगे वो भी मिला हुआ है.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ये मामला शहर में तूल पकड़े हुए है. जमीन पर नींव खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद सूचना मिलने पर जेई सुनील खुद मौके पर पहुंचे और वहां रखे गए सामान को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही उन्होंने दोबारा जमीन को प्लेन कराया. उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई है. फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Illegal Encroachment in Rewari: रेवाड़ी नगर परिषद ने तोड़ी अवैध दुकानें, कई वर्षों से था कब्जा

Last Updated : Jun 6, 2023, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details