हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में एम्स निर्माण की प्रक्रिया के चलते सहकारिता मंत्री ने की बैठक, बोले- रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

By

Published : Mar 10, 2022, 6:15 PM IST

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गुरुवार को रेवाड़ी में एम्स निर्माण प्रक्रिया (process of AIIMS construction in Rewari) के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने रेवाड़ी में एम्स निर्माण एम्स बनने को जिले के लिए गौरव की बात बताया.

Banwari Lal meeting in Rewari
Banwari Lal meeting in Rewari

रेवाड़ी: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गुरुवार को एम्स निर्माण प्रक्रिया के चलते संबंधित अधिकारियों व दी माजरा कॉऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी यशेंद्र सिंह प्रशासन की और से एम्स निर्माण के तहत विभागीय स्तर पर चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत (process of AIIMS construction in Rewari) कराया.

वहीं मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि गांव माजरा क्षेत्र में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण में अहम केंद्र रहेगा. एम्स निर्माण से जहां स्वास्थ्य सेवाएं प्रबल होंगी, वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. बता दें कि रेवाड़ी रेस्ट हाउस सभागार में इस बैठक का आयोजन किया (Banwari Lal meeting in Rewari) गया था. जिसमें मंत्री ने कहा कि यह रेवाड़ी जिले के लिए गौरव की बात है कि स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में जिले को एम्स की सौगात मिली है.

इस सौगात का लाभ उठाने के लिए सभी को निर्धारित नियमों के अनुरुप कदम बढ़ाते हुए एम्स निर्माण प्रक्रिया को पूर्ण करने में भागीदार बनना है. उन्होंने कहा कि एम्स के आगमन से रेवाड़ी स्वास्थ्य सुधार के साथ ही रोजगार व अन्य सेवाओं का केंद्र बिंदु बनेगा. इसके लिए सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों व दी माजरा कॉऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों सहित एम्स निर्माण सहयोग समिति के सदस्यों को इस पुनीत अभियान में आहुति डालने के लिए प्रेरित किया.

साथ ही लगातार आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सक्रियता से रेवाड़ी को एम्स की सौगात मिली है. वहीं बैठक में डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि एम्स के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. हर पहलू से एम्स निर्माण समिति को साथ लेकर सरकार व प्रशासन प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक में 'वारिस' का पोस्टर लॉन्च, पहली बार हरियाणवी फिल्म में नजर आएंगे अजय हुड्डा

उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी सरकार के नियमों की अनुपालना करते हुए एम्स निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने दी माजरा कॉऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों सहित एम्स निर्माण सहयोग समिति के लोगों के सांझे सहयोग पर चल रही एम्स निर्माण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से सहकारिता मंत्री को अवगत कराया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details