हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में खराब फसल लेकर सचिवालय पहुंचे किसान, उचित गिरदावरी देने की मांग

By

Published : Mar 3, 2020, 9:25 PM IST

रेवाड़ी में किसान खराब फसल लेकर सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने उपायुक्त से सही गिरदावरी देने की मांग की.

farmers reached outside rewari secretariat
रेवाड़ी में खराब फसल लेकर सचिवालय पहुंचे किसान

रेवाड़ी: जिला सचिवालय के बाहर कई किसान खराब फसल हाथों में लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे. किसानों ने कहा कि 29 फरवरी की रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से उनकी खड़ी फसल खराब हो गई, जिसका मुआवजा उन्हें कम दिया जा रहा है.

खराब फसल लेकर सचिवालय के बाहर पहुंचे किसान

जिला सचिवालय पहुंचे किसानों के साथ वार्ड नंबर 14 की पार्षद नीतू चौधरी भी पहुंची और किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि उनकी फसल करीब-करीब खराब हो गई है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से गिरदावरी उनकी कम फसल पर दिया जा रहा है. किसानों ने कहा कि प्रशासन की ओर से नुकसान को कम दिखाया गया.

रेवाड़ी में खराब फसल लेकर सचिवालय पहुंचे किसान

ये भी पढ़िए:कोरोना वायरस और हरियाणा विधानसभा का कनेक्शन, कांग्रेसी विधायक ने बताई सरकार की चाल
किसानों को उपायुक्त ने दिया आश्वासन

इसके साथ ही किसानों ने उपायुक्त से सही मुआवजा देने की मांग की. जिसपर उपायुक्त ने भी मामले की जांच कर किसानों को उचित गिरदावरी देने का आश्वासन दिया. वहीं पार्षद ने कहा कि देश के लोगों का पेट भरने वाला अन्नदाता आज प्रशासन से उसकी खराब फसल के लिए मुआवजे को लेकर सड़क पर उतरा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को डीसी की ओर से आश्वासन मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details