हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में सिविल हॉस्पिटल के बाहर हुई महिला की डिलीवरी, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, ना मिले डॉक्टर

By

Published : Apr 20, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 5:38 PM IST

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा. इसका ताजा उदाहरण बुधवार को रेवाड़ी के सिविल हॉस्पिटल में उस समय देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला को लेने के लिए बुलाई गई एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. ना ही डॉक्टरों की मदद उसे समय पर मिली.

Rewari Civil Hospital
हॉस्पिटल के बाहर कपड़े की आड़ में महिला की डिलिवरी वहां खड़ी कुछ महिलाओं ने कराई.

रेवाड़ी:जिले के सरकारी हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल बुधवार को एक गर्भवती महिला की हॉस्पिटल के बाहर ही डिलिवरी कराई गई. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला की डिलिवरी के वक्त ना ही कोई हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद था और ना ही कोई डॉक्टर दिखाई दिया. इसके बावजूद हॉस्पिटल प्रशासन ने महिला मरीज के परिवारवालों पर ही देरी से उसे हॉस्पिटल लाने का दोष मढ़ दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर की रहने वाली सुषमा को बुधवार तड़के लेबर पेन शुरू हो गया था. महिला की सास ने बताया कि वे सुबह से ही एंबुलेंस को फोन कर रहे थे लेकिन एंबुलेंस ने पहुंचने में डेढ़ घंटे का वक्त लगा दिया. सुषमा की सास ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल आने के बाद वह सुषमा को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में इधर-उधर भटकती रही लेकिन उसे नर्स या डॉक्टर नहीं मिले.

करीब 15 मिनट तक चक्कर लगाने के बाद सुषमा की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई. इसी बीच अस्पताल से एक स्ट्रेचर लाकर गेट के पास मौजूद कुछ महिलाओं ने कपड़े की आड़ में सुषमा की डिलीवरी कराई. सुषमा ने बच्ची को जन्म दिया है. परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि स्टाफ ने मदद करना तो दूर दर्द से कराह रही उनकी बहू को देखने वाला तक नहीं था. वहीं दूसरी ओर अस्पताल की डॉक्टर अर्चना ने बताया कि सुषमा को सुबह 5 बजे से ही लेबर पेन शुरू हो गया था. उसे अस्पताल लाने में उसके परिजनों ने ही देरी की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details