हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में बहन के घर कुआं पूजन में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम, तेजस्वी यादव बोले- विपक्षी दलों को एकजुट होने की जरूरत

By

Published : Jun 22, 2023, 8:02 AM IST

बहन के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम में रेवाड़ी पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के अलावा कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई. (tejashwi yadav on bjp government)

tejashwi yadav on bjp government
रेवाड़ी में बहन के घर कुंआ पूजन में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम

रेवाड़ी: हरियाणा की राजनीति में बुधवार, 21 जून का दिन काफी अहम रहा. इस दिन एक ओर दुनिया भर के साथ-साथ प्रदेश में भी योग दिवस मनाया जा रहा था, वहीं रेवाड़ी में राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा. भांजे के कुआं पूजन में अपनी बहन के घर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस विशेष कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कई और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:24 जून को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक, पहली बार शामिल होंगे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया

रेवाड़ी में भाजपा पर बरसे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव:इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, बीजेपी के निशाने पर सभी विपक्षी दल के नेता हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का इतिहास बदलना चाहता है, लेकिन हम ऐसा नहीं देंगे. बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, किसान और विकास पर बात होनी चाहिए, लेकिन चिंता की बात यह है कि कुछ लोग समाज में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आज के समय में सभी विपक्ष दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की जरूरत है.

'BJP केंद्र और प्रदेश में नाकाम': इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह बीजेपी सरकार नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का स्वार्थ का गठबंधन है.

ये भी पढ़ें:JJP Rally in Haryana: बीजेपी के बाद जेजेपी का ऐलान, 10 लोकसभा सीटों पर हर महीने होगी 2 रैली, इस दिन से होगा आगाज

'बदलाव करने का मन बना चुकी है प्रदेश की जनता': वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि दो दिन पहले सिरसा में अमित शाह की रैली हुई. उसमें केंद्रीय गृहमंत्री ने 17 बार हुड्डा साहब और कांग्रेस का नाम लिया. इससे साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि आखिर प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन है भूपेंद्र हुड्डा या मनोहर लाल. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही बदलाव करने का मन बना चुकी है.

बहन के घर कुआं पूजन में रेवाड़ी पहुंचे तेजस्वी यादव:बता दें कि रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. चिरंजीव राव की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का से हुई है. चिरंजीव राव और अनुष्का के बेटा होने की खुशी में बुधवार को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गोकलगढ़ गांव में कुआं पूजन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बहन के घर छुछक लेकर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details