हरियाणा

haryana

टीचर ट्रांसफर ड्राइव का साइड इफेक्ट, पानीपत में एक अध्यापक के भरोसे 180 छात्र

By

Published : Sep 1, 2022, 4:27 PM IST

सरकारी स्कूलों में टीचर ट्रांसफर ड्राइव के तहत तबादला प्रक्रिया जारी है. जिससे कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी (Lack of teachers in Panipat) हो गई है. पानीपत के सरकाारी स्कूल में भी अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Lack of teachers in Panipat
पानीपत में छात्रों का विरोध

पानीपतः हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टीचर ट्रांसफर ड्राइव के तहत तबादले हो रहे हैं जिससे कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी हो गई है. पानीपत के छिछड़ाना के सरकाारी स्कूल में अध्यापकों की कमी (Lack of teachers in Panipat) के कारण छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी. छात्रों ने टीचर की मांग को लेकर धरना भी दिया.

अध्यापकों के तबादले होने से छात्र परेशान हैं. उनका कहना है कि 27 सितंबर से बोर्ड की परीक्षाएं हैं लेकिन अध्यापक न होने के कारण वो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि उनके स्कूल में अध्यापक भेजे जायें जिससे उनकी पढ़ाई हो सके. अध्यापक की कमी के कारण जहां छात्र परेशान हैं वहीं उनके परिजन भी पढ़ाई न होने के कारण चिंतित हैं. इसलिए छात्र विरोध (Students protest in Panipat) कर रहे हैं और अध्यापकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

ध्यापकों की कमी के कारण छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन

अभिभावकों की मांग है कि स्कूलों में अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाये ताकि विद्यार्थी पढ़ाई कर सकें. ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पानीपत (District Elementary Education Officer Panipat) स्कूल पहुंचे थे और जल्द ही स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार कि पॉलिसी के चलते सभी अध्यापकों का ट्रांसफर तो कर दिया गया है लेकिन एक भी नये टीचर की नियुक्ति नहीं की गई है.

सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते विरोध प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा तक के स्कूल में सिर्फ एक ही अध्यापक मौजूद है और स्कूल में 180 छात्र पढ़ते हैं. अकेला अध्यापक कैसे पूरे स्कूल को संभालेगा और बच्चों को पढ़ायेगा शिक्षा विभाग को इसके बारे में सोचना चाहिये. उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों से अध्यापक कम कर रही है जिसके चलते बच्चे अपने आप ही कम हो जाएंगे. इससे सरकार को स्कूल बंद करने के लिए एक ओर बहाना मिल जाएगा स्कूल बंद कर दिये जाएंगे. सरकारी स्कूलों में तबादलों का प्रक्रिया अभी जारी है और जिन स्कूलों में अध्यापकों की (shortage of teacher in panipat) कमी हुई है उनमें जल्द अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी या डेप्यूटेशन पर अध्यापक भेज कर विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details