हरियाणा

haryana

पानीपत में कार सवार नशा तस्कर गिरफ्तार, 8 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद

By

Published : Apr 13, 2023, 6:52 AM IST

पानीपत में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार (Ganja smuggler arrested in Panipat) किया है. पकड़ा गया आरोपी कार में गांजा लेकर बेचने के लिए जा रहा था. सनौली अड्डे के पास पुलिस पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Panipat News Today
Ganja smuggler arrested in Panipat

पानीपत: पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सनौली बस अड्डे पर कार सवार एक नशा तस्कर को 8 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नितिन पुत्र सतीश के रूप में हुई है, जो दुधाहेडी मुजफ्फर नगर यूपी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक युवक यूपी से गांजा लाकर सनौली और आस पास के इलाके में बेचने के लिए आया था.

एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध किस्म का युवक टाटा सफारी कार लेकर कैराना यूपी से गांव सनौली आएगा. कार में मादक पदार्थ होने की संभावना है. सूचना को पुख्ता मानकर एंटी नाराकोटिक्स सेल की टीम ने गांव सनौली अड्डे पर नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें-पानीपत में 50 किलो चुरापोस्त सहित एक आरोपी काबू

कुछ देर बाद यूपी के नंबर से एक काले रंग की टाटा सफारी कार कैराना की ओर से आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम ने इशारा करके कार को रुकवाया. ड्राइवर सीट पर बैठे युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपनी पहचान नितिन पुत्र सतीश निवासी दुधाहेडी मुजफ्फर नगर यूपी के रूप में बताई. पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार की तलाशी ली तो ड्राईवर सीट के साथ वाली सीट के पास रखे प्लास्टिक के कट्टे से गांजा पत्ती बरामद हुई.

बरामद गांजे का वजन करने पर 8 किलो 400 ग्राम पाया गया. आरोपी नितिन के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर पूछताछ की गई तो आरोपी से खुलासा हुआ कि वो शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में करीब दो सप्ताह पहले यूपी के अलीगढ़ से एक युवक से कम कीमत पर 36 किलो गांजा पत्ती खरीदकर लाया था, जिसमें से 27 किलो 600 ग्राम गांजा उसने यूपी के कैराना व बागपत में नशा करने वाले युवकों को बेच दिया. बचा हुआ 8 किलो 400 ग्राम सनौली और आस पास के क्षेत्र में बेचने के लिए आया था.

ये भी पढ़ें-पानीपत: 50 किलो चुरा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details