हरियाणा

haryana

पानीपत में महिला हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Feb 20, 2023, 2:49 PM IST

पानीपत में महिला हेड कांस्टेबल की संदिग्ध मौत (female head constable Suspicious death in Panipat) के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हेड कांस्टेबल के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Panipat latest news female head constable Suspicious death in Panipat Suicide in Panipat
पानीपत में महिला हेड कांस्टेबल की संदिग्ध मौत

परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

पानीपत: शहर के मतलौडा खंड में महिला हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला कांस्टेबल के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई ने कहा कि उन्हें सूचना देने के बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गए. वारदात की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस पानीपत में महिला हेड कांस्टेबल की संदिग्ध मौत के मामले की जांच में जुट गई है.

पानीपत में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. महिला हेड कांस्टेबल के भाई रविंद्र ने बताया कि उनकी बहन महिला हेड कांस्टेबल थीं. उन्होंने अपनी बहन की शादी 2010 में हिंदू रीति रिवाज के साथ मतलौडा खंड के रहने वाले राकेश के साथ की थी. पहले राकेश किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करता था. परंतु उसने थोड़े समय बाद ही नौकरी छोड़ दी. वह अब घर पर ही रहता है. उसकी बहन की ही सेलरी से घर का गुजर-बसर चलता था.

पढ़ें:रोहतक में सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, रिटायर्ड फौजी की मौत

शादी के 1 साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद उसकी बहन के साथ ससुराल वालों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. ससुराल पक्ष आए दिन पीहर से पैसा लाने की डिमांड करने लगे. इस दौरान कई बार उन्होंने बहन को रुपए भी भिजवाए. मृतका के दो बच्चे हैं, इनमें एक बेटा है और एक बेटी है. रविंद्र ने बताया कि कल उनकी बहन रीना का फोन उसके पास आया था. उसने कहा था कि उसकी सास और पति वाशिंग मशीन के लिए उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.

भाई ने तुरंत बहन के बैंक अकाउंट में मशीन के लिए 30 हजार रुपए भेज दिए. इसके बाद सुबह उसकी बहन का फोन आया कि उसका पति और उसकी सास मूर्तिदेवी उसके साथ मारपीट कर रही हैं. इस पर रविंद्र बहन के ससुराल जाने के लिए तैयार हुआ ही था कि करीब 15 मिनट बाद ससुराल पक्ष के लोगों का फोन आया कि उनकी बहन को चोट लगी है.

पढ़ें:भिवानी बोलेरो कांड: हरियाणा गौरक्षा दल ने की CBI जांच की मांग, कहा- आपसी मतभेद में किया गया मर्डर

वह बालाजी अस्पताल पानीपत पहुंच जाए, जब रविंद्र ने वहां जाकर देखा तो उनकी बहन मृत अवस्था में अस्पताल में पड़ी थी. वहीं, ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार हो चुके थे. भाई रविंद्र ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी. जिस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर आरोपी सास और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details