रोहतक: रविवार को सनसिटी रोड रोहतक में सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. खबर है कि तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे की रिटायर्ड फौजी की बाइट दूर जा गिरी और बाइक पर सवार रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. अर्बन स्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में मृतक के पुत्र ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. कमल कॉलोनी रोहतक में कृष्णा बैंक्वेट हॉल के नजदीक रहने वाले राजेंद्र सिंह दहिया भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी थे.
रविवार सुबह करीब 9 बजे वो बाइट पर सवार होकर किसी काम से सनसिटी जा रहे थे. जब वो सेक्टर-3 के नजदीक सनसिटी रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे राजेंद्र सिंह दहिया सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर उनका पुत्र दीपक दहिया मौके पर पहुंचा. एंबुलेंस की मदद से अपने पिता को उपचार के लिए पीजीआईएमएस ले गया.
ये भी पढ़ें- रोहतक में सड़क हादसा: मुर्गियों से भरे कैंटर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, एक की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस में दर्ज बयान में दीपक ने बताया कि उसके पिता ने रिटायरमेंट के बाद हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग के माध्यम से बिजली निगम में फील्ड अफसर का भी काम किया. वर्ष 2019 में बिजली निगम का भी काम भी छोड़ दिया. वो हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में मृतक के पुत्र के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.