हरियाणा

haryana

पति पर दहेज और गर्भपात के आरोप लगाने वाली महिला के झूठ का पर्दाफाश, पुलिस ने किया मामला दर्ज

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 8:23 PM IST

Panipat Crime News: अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गर्भपात का आरोप लगाने वाली महिला के झूठ का पानीपत पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ झूठी शिकायत देने और पुलिस का वक्त खराब करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

Panipat Crime News
Panipat Crime News

पानीपत: हरियाणा पुलिस ने पानीपत सेक्टर 29 थाना में ट्रांसपोर्टर पति पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला के झूठ का पर्दाफाश किया है. महिला ने अपने पति पर गर्भपात समेत अन्य संगीन आरोपों के तहत मामला दर्ज करवाया था. दो साल आठ महीने बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज मुकदमे को रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं, महिला के ​खिलाफ 182 के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में कलंदरा पेश कर दिया है.

इस बारे में सेक्टर 29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि महिला की ​शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन जांच में सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद मिले. जिसके बाद मुकदमा खारिज करते हुए महिला के ​खिलाफ 182 के तहत कार्रवाई की है. दरअसल 4 अप्रैल 2021 को महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी तीन फरवरी 2013 को झज्जर के गोच्छी गांव निवासी सोमबीर से शादी हुई थी.

आरोप था कि दूल्हे पक्ष ने बारात से पहले 15 लाख रुपये नकद लिए थे. उसके बाद फेरे लिए. महिला ने बताया कि जब वो ससुराल गई तो उसे कम दहेज लाने पर प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के भाभी के साथ नाजायज संबंध हैं, जिसके चलते वो उसे प्रताड़ित करते थे. महिला कहा कि शादी के कुछ महीने बाद जब वो दो महीने की गर्भवती थी, तो उसे बुखार हुआ.

आरोप है कि उसके पति ने डॉक्टर के पास ले जाकर महिला को गर्भपात की दवाई दिलवा दी. जिससे उसका गर्भपात हो गया. महिला ने ससुरालियों पर 30 लाख रुपये लेने की मांग का आरोप लगाया. पुलिस ने 19 अप्रैल 2021 को महिला की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पानीपत डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने मामले की जांच की, जिसमें गर्भपात के आरोप झूठे मिले.

इसके अलावा ससुर पर लगाया गया छेड़छाड़ का आरोप भी झूठा मिला, क्योंकि ट्रांसपोर्टर पति सोमबीर रायगढ़, छत्तीसगढ़ में रहता है. उसका परिवार झज्जर में रहता है. इन आरोपों के अलावा दहेज प्रताड़ना के सबूत भी महिला पेश नहीं कर पाई. खाते में हुई 12 लाख 75 हजार की ट्रांजेक्शन की जांच में सामने आया कि सोमबीर और महिला के पिता के बीच पुराना लेनदेन हुआ. वो दहेज से संबंधित नहीं था.

महिला ने मामले की शिकायत अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज को दी थी. जिसकी जांच मधुबन क्राइम ब्रांच ने की, उसमें भी वो झूठी मिली. उसके बाद महिला ने पंचकूला में शिकायत की. वह भी झूठी मिली. ससुराल में इंग्लिश सीट ना होने पर 10 साल तक रिश्ते ना सुधरने की बात कहने वाली महिला के ये आरोप भी झूठे मिले.

महिला के पति सोमबीर ने बताया कि उसकी पत्नी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और घर से छह लाख रुपए व जेवरात लेकर कनाड़ा भाग गई थी, उसने रायगढ़ पुलिस को ​शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर उसे भारत बुलाया. वो वापस कनाडा भागने की फिराक में थी, तो रायगढ़ पुलिस ने रुकावट नोटिस जारी किया. जिससे उसकी पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे जेल भेजा गया. जहां से वह बेल पर बाहर आई थी.

सोमबीर के वकील ने बताया कि महिला शादी के बाद उसकी बिजनेस में पार्टनर बन गई और उसने अपने कंपनी के अकाउंट से अपने भाई को डेढ़ करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. सोमबीर ने वो पैसा वापस मांगा तो ये सारा विवाद शुरू हो गया. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. पर हर आरोप में वो सबूत नहीं पेश कर पाई और सभी आरोप झूठे निकले. अब पीड़ित महिला को दिए गए पैसे वापस लेने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेगा.

ये भी पढ़ें- मरने से पहले वीडियो बनाकर कहा- दोस्तों ने धोखा दिया, उसके बाद दुकानदार ने कर ली आत्महत्या

ये भी पढ़ें-सोनीपत मोहित हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, दोस्त ही निकला हत्यारा, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ये भी पढ़ें-सोनीपत में सरपंच की हत्या का मामला, 2 दिन बाद भी नहीं हुई कोई गिरफ्तारी, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details