हरियाणा

haryana

पानीपत में बारिश से सर्विस रोड पर जलभराव, कांग्रेस विधायक ने पानी में उतर जताया विरोध

By

Published : Aug 4, 2022, 7:32 PM IST

रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे इसराना पुल के पास बना सर्विस रोड लोगों के लिए (Dirty water on road in Israna) मुसीबत बना हुआ है. सर्विस रोड पर बरसात का पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Dirty water on road in Israna
इसराना पुल के पास बने सर्विस रोड पर जमा गंदे पानी में उतर कांग्रेस विधायक

पानीपत: इसराना विधानसभा क्षेत्र के लोग रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर पुल के पास बने सर्विस रोड पर जमा गंदे पानी (waterlogging in panipat) से परेशान हैं. गंदे पानी से निकलने में लोगों को दिक्कतें आ रही है. कांग्रेस विधायक बलबीर वाल्मीकि और स्थानीय लोगों ने पानी की निकासी की मांग को लेकर पानी में उतर कर विरोध जताया. विधायक ने कहा कि गंदे पानी के कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों ने कहा कि आए दिन कोई न कोई बाइक समेत पानी में गिर जाता है और घायल हो जाता है. विधायक ने कहा कि कई बार वो प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बता चुके हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इसका संज्ञान ले और पानी की निकासी करवाए. विधायक ने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में उन्होंने गंदे पानी (congress mla balbir valmiki) की निकासी का मुद्दा उठाया था और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें निकासी को भरोसा भी दिलाया था. लेकिन फिर भी समस्या ज्यों की त्यों हैं.

बलबीर वाल्मीकि ने कहा है कि वो चंडीगढ़ में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से मिल कर समस्या से अवगत करवाऐंगे और जल्द से जल्द समाधान करवाऐंगे. विधायक के साथ विरोध कर स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को जमकर खरी (Balbir Valmiki protest in israna) खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि जब से हाईवे पर पुल बना है तब से सर्विस रोड पर बरसात का पानी जमा हो जाता है जिससे आने जाने में दिक्कत होती है. कई बार वो प्रशासनिक अधिकारियों से समस्या के बारे में बता चुके हैं लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. अगर जल्द ही पानी की निकासी नही करवाई गई तो लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details