हरियाणा

haryana

पलवल: महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप

By

Published : Aug 9, 2019, 8:50 PM IST

पलवल में एक महिला अपनी 6 साल की बच्ची को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई. हादसे में महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला जैंदीपुरा मोहल्ले की रहने वाली है.

महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

पलवल: रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने गुरुवार को अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ एक्सप्रेस गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. जबकि घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतका की पहचान रेखा पत्नी अनिल जैंदीपुरा मोहल्ले के रूप में हुई है.

महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

गुरुवार की सुबह पलवल के रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपनी 6 वर्षीय बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद गई थी. जिसके बाद महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी 6 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा गुरुवार को हुआ था लेकिन मृतका की पहचान शुक्रवार को हुई है. जानकारी के अनुसार मृतका जैंदीपुरा मोहल्ले की रहने वाली है.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. इसलिए उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने महिला के पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर :- पलवल, रेलवे स्टेशन पर एक महिला द्वारा गरूवार को अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ एक्सप्रेस गाडी के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले मृतक महिला की पहचान कर ली गई है। जबकि उसकी बच्ची घायल हालत में अभी अस्पताल में ही दाखिल है। पुलिस ने मामले में मृतक महिला के ससुराल वालों पर दहेज हत्या व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। मृतक महिला के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पलवल - सोहना रोड को जाम कर दिया। जाम की सुचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने करीब 20 मिनट बाद जाम खोला। Body:वीओ :- गौरतलब है कि गुरूवार की सुबह पलवल के रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपनी 6 वर्षीय बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद गई थी इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी जबकि उसकी 6 वर्षीय बच्ची गंभीर तौर से घायल हो गई थी। गुरूवार को ना तो महिला की पहचान हुई थी और ना ही घायल बच्ची की। जीआरपी पुलिस ने पहचान के लिए आसपास के इलाके में सूचना भिजवाई। शुक्रवार को मृतक महिला की पहचान रेखा पत्नी अनिल निवासी जैंदीपुरा मोहल्ल के तौर पर की गई। जाँच अधिकारी नवल सिंह ने बताया कि गुरूवार को एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वह अपनी 6 वर्षीय बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूदी थी जिसमें उसकी मौत हो गई थी जबकि उसकी बच्ची घायल हो गई थी। मृतक महिला की पहचान के लिए पुलिस ने आपास के इलाके में सूचना दी तो शुक्रवार को उसकी पहचान रेखा पत्नी अनिल के तौर पर हो गई। मृतिका के चाचा बंशी निवासी बल्लभगढ़ उंचाा गांव ने बताया कि उन्होंने रेखा की शादी करीब 7 साल पहले अनिल के साथ की थी। उसकी ससुराल वाले तभी से उसे दहेज के लिए तंग करते आ रहे थे। अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे और उसे तरह-तरह की यातनाएं देते थे। दो दिनों पहले भी उसके साथ उसके पति ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रेखा के साथ मारपीट की थी। जब उसकी भतीजी उनके जुल्मों को सहन नहीं कर पाई तो उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में महिला के पति, उसके ससुर वेदराम, सास कृपा, जेठ गुरुदयाल, जेठानी राजवती के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाईट :- बंशी मृतक महिला का चाचा

बाईट :- जाँच अधिकारी नवल सिंह Conclusion:पलवल, रेलवे स्टेशन पर एक महिला द्वारा गरूवार को अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ एक्सप्रेस गाडी के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले मृतक महिला की पहचान कर ली गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details