हरियाणा

haryana

Palwal road accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर, चपेट में आने से दो की मौत, 8 घायल

By

Published : Mar 7, 2022, 8:17 PM IST

पलवल में सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. दरअसल यहां हसनपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर जमकर बरसा है. जिसकी चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सड़क किनारे खड़ी महिला व बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Accident in Palwal
Accident in Palwal

पलवल: जिले में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र में अछेजा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला सहित दो लोगों की मौत (Accident in Palwal) हो गई. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़े लोग भी इसकी चपेट में आ गए और महिला व बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

पुलिस जांच अधिकारी एसआई सचिन ने बताया कि डाढ़ौता गांव निवासी तरुण ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता रामपाल 6 मार्च को कार में सब्जी लेकर हसनपुर स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिकायतकर्ता के पिता अपनी पत्नी बीरवती के साथ कार में सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे. इसी कार्यक्रम में डाढ़ौता गांव निवासी दुलारी, निककी, मंजू, रामदयाल, रेखा, विवेक व पूर्णिमा व श्यामवती भी गए हुए थे, जोकि दूसरी गाड़ी में सवार पहले ही निकल आए थे. जिनकी गाड़ी अछेजा गांव के समीप खराब हो गई और सभी लोग सड़क किनारे खड़े थे.

ये भी पढ़ें-पानीपत में वाहन की टक्कर से युवक की मौत, समालखा एसडीएम ने घायल को पहुंचाया था अस्पताल

इसी दौरान तेज गति से आए ट्रैकटर ने पीड़ित के पिता रामपाल की गाड़ी और सड़क किनारे खड़े लोगों को भी टककर मार (Palwal road accident) दी. टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने शिकायतकर्ता के पिता रामपाल को मृत घोषित कर दिया और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. नल्लहड़ (नूंह) स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान शिकायतकर्ता की ताई श्यामवती की भी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तरूण की शिकायत पर अज्ञात ट्रैकटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details