हरियाणा

haryana

पलवल: 12वीं में लगातार दो बार फेल हुआ छात्र तो दे दी जान

By

Published : May 16, 2019, 5:46 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:04 PM IST

पलवल के गांव पिगोड़ के एक छात्र अनिल ने 12वीं कक्षा में लगातार दो बार फेल होने से तनाव के चलते घर में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

12वीं में लगातार दो बार फेल होने से परेशान छात्र ने दी जान

पलवल: कल 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद जिले के गांव पिगोड़ में एक छात्र ने फेल होने पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

12वीं में लगातार दो बार फेल होने से परेशान छात्र ने दी जान

पलवल के गांव पिगोड़ के एक छात्र अनिल ने लगातार 12वीं कक्षा में दो बार फेल होने से तनाव के चलते अपने ही घर कोई जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि पिगोड़ निवासी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई अनिल जो की 12वीं कक्षा में लगातार दो बार फेल हो गया था, जिससे वो तनाव में रहने लगा था, इसी तनाव के चलते उसने घर पर ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.




---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar<adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 16 May, 2019, 15:34
Subject: 16_05_19_palwal_CHATR NE FAIL HONE PAR KI AATMHTYA_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




स्लग : 12 कक्षा में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या

Download link

एंकर :- पलवल जिले के गांव पिगोड़ में कल 12 वी कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद एक छात्र ने फेल होने पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है

वीओ :- कल हरियाणा शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद फेल हुए कई विधार्थी दुखी रहे लेकिन पलवल के गांव पिगोड़ के एक छात्र अनिल ने लगातार 12 वी कक्षा में दो बार फेल होने से तनाव के चलते अपने ही घर कोई जहरीला पदार्थ खा कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस जाँच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया की पिगोड़ निवासी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसका छोटा भाई अनिल जो की 12 वी कक्षा में लगातार दो बार फेल हो गया था जिसके बाद वह तनाव में रहने लगा था इसी तनाव के चलते उसने घर पर ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम और कार्यवाही चल रही है

बाइट : प्रेम कुमार पुलिस जाँच अधिकारी फाइल न. 01
बाइट : नीरज मृतक का भाई फाइल न. 11
Last Updated :May 16, 2019, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details