हरियाणा

haryana

पलवल में 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, खेत में पशुओं के घुसने को लेकर हुआ था झगड़ा

By

Published : Sep 24, 2022, 7:29 PM IST

पलवल में बुजुर्ग की हत्या
Elderly murdered in Palwal

पलवल में एक बुजुर्ग की मामूली विवाद में हत्या (Elderly murdered in Palwal) कर दी गई. मृतक के भाई ने बताया कि खेत में पशुओं को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके भाई को पीट पीट कर मारा डाला.

पलवलः हरियाणा के पलवल में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. गांव पातली खुर्द में करीब 68 वर्षीय बुजुर्ग को 5 लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार (Elderly murdered in Palwal) दिया है. पुलिस ने मामले में पांचों नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. गांव पातली खुर्द निवासी तेजपाल ने बताया कि वीरवार की दोपहर करीब 3 बजे वह और उसका छोटा भाई भगवाना गांव में ही खेतों के पास अपनी भैंस चरा रहे थे.

इस दौरान उसके भाई की भैंस गांव के एक व्यक्ति के खेतों में चली गई. जिसको लेकर उसके भाई भगवाना के साथ धन सिंह, समय सिंह, खड़क सिंह, राजाराम और पोहप सिंह ने मारपीट शुरू कर दी. अरोपियों ने उसे बेरहमी से इतना मारा की उसकी मौके पर ही (Murder in Palwal) मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी उसके भाई से यह कह रहे थे कि आज तुझे खेतों में भैस चराने का मजा चखा देंगे. पीड़ित ने जब अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया.

आरोपियों से डर कर मृतक का भाई घर अपने बेटे और भतीजे को बुलाने के लिए चला गया. सभी इक्ट्ठा होकर खेतों में पहुंचे तो वहां उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा था. मृतक के भाई ने बताया कि जब उन्होंने शव को देखा तो कान से खून बह रहा था और शरीर पर चोटों के निशान थे. जब वह उसे पलवल के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital of Palwal) लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मृतके के परिजनों की शिकायत पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव का पलवल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रोहतक में एसबीआई के डिप्टी मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, 9 महीने पहले बेटे ने भी की थी आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details