हरियाणा

haryana

सड़क हादसे में 2 मासूमों सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल

By

Published : Apr 21, 2019, 5:29 PM IST

शादी समारोह से वापस लौट रहे परिवार की कार को रोडवेज ने टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान 2 मासूमों सहित परिवार के चार लोगों ने दम तोड़ दिया है.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

पलवल: होडल के नेशनल हाईवे न.-19 स्थित डबचिक मोड़ के समीप साइड में खड़ी एक आल्टो कार में राजस्थान रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल से हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान 30 वर्षीय महिला, ढ़ाई वर्षीय, 8 वर्षीय दो बच्चों और 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

होडल थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि होडल निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी. शिकायत में बताया कि मेहनत मजदूरी का काम करता है. गत 19 अप्रैल को उसका परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव कामा जिला भरतपुर (राजिस्थान) गया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद उसका परिवार वापस घर लौट रहा था. कार को दयाचंद चल रहा था. जैसे ही वह होडल पहुंचे तो होडल में डबचिक मोड़ के समीप किसी काम से दयाचंद ने कार को रोककर साइड में खड़ा कर दी. तभी अचानक रोंग साइड से तेज रफ्तार में आई एक राजिस्थान रोडवेज ने कार को सीधी टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार उसके परिवार के सात लोग गभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में लाया गया. उपचार के दौरान 32 वर्षीय दयाचंद, 30 वर्षीय सविता, ढाई वर्षीय जयदेव, 8 वर्षीय प्रथम ने दम तोड़ दिया. वहीं बस चालक बस को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details