हरियाणा

haryana

रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:04 PM IST

Palwal Road Accident CCTV: पलवल के बामनीखेड़ा गांव के पास बुधवार को सड़क हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा एक कार ड्राइवर की लावरवाही के चलते हुए. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

Palwal Road Accident CCTV
Palwal Road Accident CCTV

रिश्तेदार के घर मातम मनाने जा रहे परिवार का एक्सीडेंट.

पलवल: बामनीखेड़ा गांव के पास कार से टक्कर के बाद एक ऑटो पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक महिला और सभी घायल पलवल के गांव भुलवाना के रहने वाले हैं. जो कि गांव आलापुर में शोक व्यक्त करने के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जिला नागरिक अस्पताल में गांव भुलवाना के रहने वाले सुनील ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य ऑटो में सवार होकर भुलवाना से गांव आलापुर में शोक व्यक्त करने के लिए जा रहे थे. गांव बामनीखेड़ा के पास एक गाड़ी से टक्कर लगने के बाद ऑटो पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में उसकी 50 साल की भाभी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ऑटो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गुरमुख ने बताया कि ये हादसा गांव बामनीखेड़ा के पास हुआ था. इस हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि आठ घायल भी हुए हैं. दो महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया है.

इस रोड एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक कार चालक अचानक हाईवे पर अपनी कार बैक गियर पर पीछे ले जाने लगा, इसी उसके पीछे से आ रहा तेज रफ्तार में आ रहा ऑटो उससे टक्करा गया. टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया. ऑटो काफी दूर तक घसीटता चला गया. हादसा देखते ही आस-पास के लोग तुरंत मौके पर भागे. इस बीच कार ड्राइवर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में यूपी के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा

ये भी पढ़ें-यमुनानगर में सड़क हादसा, 2 ट्रकों की भिड़ंत के बाद आग लगने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें-हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पंजाब के 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल

Last Updated :Nov 29, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details