हरियाणा

haryana

पलवल में दुर्घटना: अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक से भिड़ी बाइक, दो छात्रों की मौत, तीसरा गंभीर घायल

By

Published : Jan 3, 2023, 5:53 PM IST

पलवल के केजीपी एक्सप्रेस वे पर ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही बाइक ट्रक से (Road Accident in Palwal) भिड़ गई. इस हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

accident in palwal accident on kgp expressway
accident in palwal

प्रत्यक्षदर्शी ने इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

पलवल: जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. केजीपी एक्सप्रेस वे पर (Accident on KGP Expressway in Palwal) असावटा गांव के पास ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे आ रही बाइक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई वहीं तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ट्रक के नम्बरों के आधार पर चालक की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार घायल छात्र का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. कैम्प थाना पुलिस ने इस मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को राजस्थान के बहरोड़ से तीन छात्र बाइक से नोएडा स्थित अपने कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान पलवल में केजीपी एक्सप्रेस वे पर असावटा के समीप उनके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया.

पढ़ें:रोहतक में नए साल का जश्न मना रहे जस्ट डायल कंपनी के कर्मचारी को बुलेट सवार युवकों ने मारी गोली

ट्रक के ब्रेक लगाते ही उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में 21 वर्षीय कदम और 22 वर्षीय नितिन की मौत हुई है जबकि 22 वर्षीय घायल आयुष का इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने पलवल के नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें:सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिले बम को डिफ्यूज करेगी आर्मी, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details