हरियाणा

haryana

Palwal Crime News: बैंक से निकली महिला के बैग से उड़ाए 38 हजार रूपये

By

Published : Jan 14, 2022, 3:33 PM IST

theft in Palwal
theft in Palwal

पलवल में भारतीय स्टेट बैंक से रूपये निकालकर बाहर निकल रही महिला के बैग से 38 हजार रूपये उड़ाने का मामला (theft in Palwal) सामने आया है. जिसके बाद महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पलवल: पलवल में चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. हर रोज चोरोंं द्वारा किसी न किसी आम नागरिक को अपना निशाना बनाया जा रहा है. जिसके चलते आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला आगरा चौक का है. जहां गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकालकर निकली महिला के थैले से 38 हजार रुपये व कागजात चोरी (theft in Palwal) हो गए. बैंक से रूपये निकालते समय दो अन्य महिलाओं ने पीड़िता के बैग से रूपये निकाल लिए.

बता दें कि गांव सिहौल निवासी महिला शीतल अपने बेटे के साथ आगरा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकालने आई थी. बैंक से 38 हजार रुपये निकालकर शीतल ने अपने बैग में रख लिए. इसके बाद महिला पास ही बने ई-सेंटर पर पासबुक की एंट्री करवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी. लाइन में खड़े होकर शीतल ने एक युवक की मदद से पासबुक चढ़वाई और अपने बेटे के साथ साइड में खड़े होकर पासबुक को देखने लगी. इसी दौरान पीछे खड़ी दो महिलाओं ने शीतल के बैग में रखे 38 हजार रूपये, आधार कार्ड व उसके पति के पहचान पत्र निकाल (Palwal women theft) लिए.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: सड़क हादसे में एएसआई की मौत, PO घोषित अपराधी को पकड़ने गए थे राजस्थान

जैस ही शीतल को चोरी होने का पता चला तो शीतल ने शोर-शराबा शुरू कर दिया. जिसके बाद मामले की शिकायत डायल 112 को दी गई. जिसपर हथीन गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शीतल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया. वहीं मौके पर पहुंचे हथीन गेट चौकी इंचार्ज शेर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर वहां पहुंचे हैं. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी महिलाओं की पहचान की जा रही है. शेर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान होते ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details