हरियाणा

haryana

पलवल: ट्रैक्टर-ट्रॉली में भात का न्योता देने यूपी जा रहे थे, हादसे में 19 लोग घायल

By

Published : Feb 13, 2021, 2:32 PM IST

यूपी-हरियाणा बॉर्डर कोसीकलां क्षेत्र के पास अजीजपुर गांव में सड़क हादसा हो गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कोसीकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

Road accident palwal
Road accident palwal

पलवल:जनौली गांव से ट्रैक्टर में सवार होकर करीब 25 लोग उत्तर प्रदेश के तरोली गांव में भात का न्योता देने के लिए गए. रास्ते में ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर हो गई.

हादसे में 1 युवक की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए. ये हासदा कोसीकला क्षेत्र के पास अजीजपुर गांव में हुआ. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कोसीकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

सड़क हादसे में 19 लोग घायल

ये भी पढ़ें- गोहाना में कोहरे के चलते दो पिकअप और दो ट्रक की टक्कर, 6 लोग घायल

इस हादसे में कुछ घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार के तेज रफ्तार में होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से कार की टक्कर ट्रॉली से हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details