हरियाणा

haryana

विधायक अफताब अहमद ने की सीएम से मुलाकात, नूंह से हटी धारा 144

By

Published : Jan 17, 2020, 8:19 PM IST

नूंह से विधायक और सीएलपी हरियाणा के डिप्टी लीडर अफताब अहमद की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद शुक्रवार को मेवात से धारा 144 हटा ली गई. इस दौरान विधायक अफताब अहमद ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को विरोध करने का हक है. बार बार धारा 144 लगाकर लोगों की आवाज को दबाना गलत है.

section 144 removed from nuh after meeting with cm says  mla aftab ahmed
विधायक अफताब अहमद: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नूंह से धारा 144 हटी

नूंह:विधायक और सीएलपी हरियाणा के डिप्टी लीडर अफताब अहमद की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद शुक्रवार को मेवात से धारा 144 हटा ली गई. इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए अहमद ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को अपना विरोध दर्ज कराने का पुरा अधिकार है. सरकार द्वारा जिले में बार बार धारा 144 लगाकर लोगों की आवाज को दबाना गलत है.

चंडीगढ़ में की मुख्यमंत्री से मुलाकात: अफताब अहमद
विधायक अफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम मनोहरलाल से मांग की कि मेवात में बिना किसी वजह से लगाई गई धारा 144 हटाई जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पूरी तरह से शांति पूर्ण प्रदर्शन के बावजूद मेवात में धारा 144 लगाई गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके सामने ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और मेवात से धारा 144 हटा ली गई. उन्होंने कहा कि नगरपालिका नूंह, तावडू, झिरका की सिमाओं से भी धारा 144 हटाने और 250 बेगुनाह लोगों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है.

विधायक अफताब अहमद: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नूंह से धारा 144 हटी

इसे भी पढ़ें: नूंह: जमीनी विवाद में पढ़ाई कर रहे बच्चों पर हमला, कई बच्चे घायल

लोगों की आवाज को दबाना गलत है : अफताब अहमद
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के देश में सभी की आवाज को सरकारों को सुनना चाहिए चाहे वो पक्ष की हो या विपक्ष की. विरोध को गलत तरीके से दबाने की परंपरा खतरनाक है.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एन आर सी पूरी तरह से गलत है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. धर्म के आधार पर नागरिकता धर्मनिरपेक्ष देश में मंजूर नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और वो खुद देश के संविधान से हो रही छेड़ छाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- आफताब अहमद की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मेवात से धारा 144 हटी,


नूह से विधायक व सीएलपी हरियाणा के डिप्टी लीडर आफताब अहमद की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद शुक्रवार को मेवात से धारा 144 को हटाने का फरमान हरियाणा सरकार की ओर से कर दिया गया।
नूह विधायक आफताब अहमद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी और मेवात में जिस तरह से बिना किसी वजह धारा 144 लगा रखी थी उसको तुरंत हटाने के लिए अपील की थी। मुख्यमंत्री को बताया गया कि पूरी तरह से शांति पूर्ण प्रदर्शन के बावजूद मेवात में धारा 144 लगा दी गई थी और उन्हें बताया गया कि लोकतंत्र में सभी को शांति प्रिय तरीके से विरोध करने की आजादी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनके सामने ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे। विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस सकारात्मक कदम को सही ठहराया है। Body:विधायक व सीएलपी हरियाणा के डिप्टी लीडर अहमद ने फिर ये मांग की है कि नगर पालिका नूह, तावडू, झिरका की सीमाओं, ग्राम पंचायत पिनंगवा, व सोहना अलवर हाईवे के तीन किलोमीटर के अंदर भी इस धारा 144 को हटाने की व 250 बेगुनाह लोगों पर दर्ज एफ आई आर वापस लेने की मांग की है।
चौधरी आफताब अहमद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के देश में सभी की आवाज को सरकारों को सुनना चाहिए चाहे वो पक्ष की हो या विपक्ष की। विरोध को गलत तरीके से दबाने की परंपरा खतरनाक है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून व एन आर सी पूरी तरह से गलत है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, धर्म के आधार पर नागरिकता धर्मनिरपेक्ष देश में मंजूर नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व वो खुद देश के संविधान से हो रही छेड छाड को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।Conclusion:बाइट ;- आफ़ताब अहमद नूंह विधायक कांग्रेस
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

ABOUT THE AUTHOR

...view details