हरियाणा

haryana

नूंह में गांजा तस्करी के आरोपी को भेजा गया जेल, 38 किलो नशे की खेप के साथ हुआ था गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2022, 1:29 PM IST

Court sent drug smuggling accused to jail

पिनगवां थाना पुलिस द्वारा 38 किलो गांजा के साथ पकड़े गये आरोपी अख्तर को आज दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को जेल (Court sent drug smuggling accused to jail ) भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

नूंह: एंटी नारकोटिक्स टीम और पिनगवां थाना पुलिस द्वारा 38 किलो गांजा के साथ पकड़े गये आरोपी अख्तर को आज दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश (Court sent drug smuggling accused to jail ) किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जांच अधिकारी निखिल ने बताया कि कस्बा पिनगवां से 12 मई को अख्तर को गिरफ्तार किया था, जिससे 38 किलो 600 ग्राम लाखों रुपये का गांजा बरामद हुआ था. रिमांड के दौरान अख्तर के एक अन्य साथी की ओर पहचान की गई है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 12 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि पिनगवां शहर में एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है. सूचना को सही मानकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तुलसी दाम नायब तहसीलदार पुन्हाना की मौजूदगी में एक पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते गांजा तस्कर अखतर को गांजा सहित काबू किया.

पुलिस ने मौके से 38 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पिनगवां में मामला दर्ज कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. आज मेडिकल के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला (Superintendent of Police Nuh Varun Singla) के दिशा-निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. नशा तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना एन्टी नारकोटिक सेल तावडू के मोबाइल नं 8930900297 व पुलिस अधीक्षक नूंह के मोबाइल नं 8930900220 पर दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से फरीदाबाद गांजा सप्लाई करने आया था नशा तस्कर, क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details