हरियाणा

haryana

Civic Election Haryana: नूंह नगर परिषद चैयरमैन पद के लिए 10 और पार्षद के लिए 26 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

By

Published : Jun 5, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 12:30 PM IST

हरियाणा में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव (Civic Election Haryana) के लिए नामांकन के अंतिम दिन नूंह में शनिवार को 10 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. इसके अलावा नूंह नगर परिषद के 13 वार्डो में से 26 लोगों ने पार्षद पद के लिए आवेदन किया

Nuh Municipal Council
Civic Election Haryana: नूंह नगर परिषद चैयरमैन पद के लिए 10 और पार्षद के लिए 26 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

नूंह:हरियाणा में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In Haryana) के लिए नामांकन के अंतिम दिन नूंह में शनिवार को 10 उम्मीदवारों ने आवेदन किया. इसके अलावा नूंह नगर परिषद के 13 वार्डो में से 26 लोगों ने पार्षद पद के लिए आवेदन किया. जिले में नूंह नगरपरिषद के अलावा फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना नगर पालिका के लिए एक ही दिन 19 जून को वोटिंग होगी.

उप निर्वाचन अधिकारी एवं नूंह के तहसीलदार तरुण ने बताया कि नामांकन पत्र प्राप्त करने का आखरी दिन चार जून तक समय प्रात: 11 बजे से तीन बजे तक समय निर्धारित किया गया था. छह जून को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी. नामांकन वापस लेने का समय सात जून 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे निर्धारित किया गया है. सात जून 2022 को दोपहर बाद तीन बजे चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

बता दे कि नगर परिषद नूंह में कुल 13 वार्ड है. इन 13 वार्ड में 10 हजार 550 मतदाता है. पहली बार नगर परिषद के चेयरमैन को जनता डायरेक्ट चुनाव करेगी. नामांकन के आखिरी दिन जहां जजपा और बीजेपी के संयुक्त उम्मीदवार संजय मनोचा का फार्म भरवाने के लिए जजपा के वरिष्ठ नेता हर्ष कुमार के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इनेलो के प्रत्याशी जैकम अलवी का नामांकन पत्र भरवाने के लिए हजारों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय नूंह पहुंचे. सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावेदारी की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jun 5, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details