हरियाणा

haryana

नारनौल की पहाड़ियों में है यूरेनियम का भंडार ! परमाणु ऊर्जा विभाग ने हेलिकॉप्टर से शुरु किया सर्वे

By

Published : Mar 26, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:37 PM IST

नारनौल के नजदीकी गांव जोरासी के पास सर्वे का काम शुरू किया गया है. हेलीकॉप्टर पर एक जाल लटकाया गया है, जिसमें जमीन को अंदर से स्कैन करने के लिए हाई पावर मशीनें लगाई गई हैं. ये हेलीकॉप्टर काफी नीचे तक आकर भूमि को स्कैन कर रहा है.

uranium scanning narnaul
नारनौल की पहाड़ियों में यूरेनियम की खोज

महेंद्रगढ़:परमाणु ऊर्जा विभाग ने हेलीकॉप्टर की मदद से नारनौल और आस-पास के क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है. हालांकि सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद पता चल सकेगा कि इस क्षेत्र में यूरेनियम की स्थिति क्या है? अगर सर्वे सफल होता है तो ये केवल महेंद्रगढ़ या हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश की आर्थिक ताकत बढ़ाने में बड़ा सहायक साबित हो सकता है.

बता दें कि परमाणु ऊर्जा विभाग ने लगभग 15 दिन पहले जिला प्रशासन से सर्वे के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने मंजूर कर लिया था. जानकारी के मुताबिक विभाग की टीम यूरेनियम की संभावनाओं को देखते हुए पिछले एक पखवाड़े से इस क्षेत्र में सर्वे कर रही है.

नारनौल के नजदीकी गांव जोरासी के पास सर्वे का काम शुरू किया गया है. हेलीकॉप्टर पर एक जाल लटकाया गया है, जिसमें जमीन को अंदर से स्कैन करने के लिए हाई पावर मशीनें लगाई गई हैं. ये हेलीकॉप्टर काफी नीचे तक आकर भूमि को स्कैन कर रहा है.

ये भी पढ़िए:पानीपत: मकान में खुदाई के दौरान मिले 3 कंकाल, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ की जांच शुरू

बता दें कि नारनौल की पहाड़ियों में कई प्रकार की धातुएं मिल रही हैं. अरावली की खेतड़ी रेंज भी नारनौल से जुड़ी है और यहां पर तांबा भी निकल रहा है. इसके अलावा कई अन्य धातुओं की संभावना भी बनी हुई है. नारनौल की तीजों वाली पहाड़ी में किसी जमाने में सोने की माइनिग के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन उस पर आ रहा खर्च अत्यधिक होने की वजह से खनन रोक दिया गया था. खैर नई कवायद सोने से भी महंगे यूरेनियम की तलाश के लिए शुरू हुई है. यूरेनियम मिला तो इससे देश को आर्थिक मजबूती मिल सकती है.

ये भी पढ़िए:पुरानी हवेली की खुदाई में निकले 100 साल पुराने चांदी के सिक्के, ग्रामीणों में लगी लूटने की होड़

खनन अधिकारी अनिल अटवाल ने बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग का सर्वे कामयाब होता है तो देश के परमाणु संयंत्रों को नई ऊर्जा मिलेगी और देश में बिजली का संकट स्थायी तौर पर दूर हो सकेगा.

Last Updated :Apr 17, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details