हरियाणा

haryana

महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर एनआईए का छापा, कई राज्यों में संगीन मामले दर्ज

By

Published : Oct 18, 2022, 10:53 AM IST

nia raid at gangster cheeku house in mahendragarh
nia raid at gangster cheeku house in mahendragarh

महेंद्रगढ़ के नारनौल में एनआईए की टीम ने सुबह करीब 4 बजे गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर पर छापा (nia raid at gangster cheeku house) मारा. डोहर मोहनपुर गांव नारनौल में एनआईए की इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ रही.

महेंद्रगढ़: मंगलवार सुबह हरियाणा के 10 जिलों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (national investigation agency) ने गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की. महेंद्रगढ़ के नारनौल में एनआईए की टीम ने सुबह करीब 4 बजे गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर पर छापा (nia raid at gangster cheeku house) मारा. डोहर मोहनपुर गांव नारनौल में एनआईए की इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ रही.

छापेमारी के दौरान ना किसी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर जाने दिया गया और ना ही किसी घर (gangster cheeku house in mahendragarh) के व्यक्ति को बाहर जाने दिया गया. छापेमारी के दौरान एनआईए ने गैंगस्टर चीकू के परिजनों से पूछताछ की और बैंक डीटेल, संपत्तियों के कागजों को खंगाला. बता दें कि सुरेंद्र चीकू गैंग का सरगना है. उसके ऊपर राजस्थान और हरियाणा में 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.

इन मामलों में हत्या, फिरौती और वसूली के मामले भी शामिल हैं. हालांकि इन मामलों में से अधिकांश मामलों में सुरेंद्र उर्फ चीकू अदालत से बरी हो चुका है. वहीं कई मामले अभी अदालत में पेंडिंग हैं. तीन दिन पहले ही अटेली में जमीन के सौदे के मामले में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की पेशी हुई थी. इस दौरान सुरेंद्र चौक चीकू ने कोर्ट में हाजिरी लगाई थी. इसको देखते हुए पुलिस ने कोर्ट परिसर व आसपास के क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की थी.

ये भी पढ़ें- झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के घर एनआईए की छापेमारी, परिजनों से पूछताछ कर खंगाले कागजात

माना जा रहा है कि इस छापेमारी का मकसद गैंगस्टर्स और ड्रग तस्करों के बीच तालमेल को खत्म करना है. बता दें कि NIA ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर्स के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details