हरियाणा

haryana

कांग्रेस नेता गजे सिंह नंबरदार की मौत, कोरोना से थे पीड़ित

By

Published : May 3, 2021, 8:13 PM IST

गजे सिंह कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. उनका इलाज गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. बावजूद वह कोरोना जंग नहीं जीत पाए और आज सोमवार को उनका निधन हो गया.

Mahendragarh
Mahendragarh

महेंद्रगढ़:नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता गजे सिंह नंबरदार का आज निधन हो गया. गजे सिंह कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. उनका इलाज गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. बावजूद वह कोरोना जंग नहीं जीत पाए और आज सोमवार को उनका निधन हो गया.

गजे सिंह वर्ष 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है. उन्होंने नांगल चौधरी विधानसभा में काफी लम्बे समय तक समाज सेवा की है. जैसे ही उनके देहांत का समाचार लोगों तक पहुंचा तो लोगों ने बताया कि वैश्विक महामारी ने आज उनसे एक समाज सेवक के साथ-साथ अच्छे व सच्चे इंसान को भी छीन लिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का खौफ: हरियाणा में जरूरी सामान स्टॉक करने में जुटे लोग, ईटीवी भारत की पड़ताल

गजे सिंह कांग्रेस की पूर्व मंत्री किरण चौधरी के करीबी बताए जाते हैं. काफी लम्बे समय तक महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने बताया की आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. आज हमने एक अनुभवी कार्यकर्त्ता खो दिया. मुझे आज बड़ा दुख हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details