हरियाणा

haryana

कुरुक्षेत्र: होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

By

Published : May 16, 2021, 5:17 PM IST

कुरुक्षेत्र के सो-फूटा रोड स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंची औक शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

Youth dies in suspicious circumstances in hotel in kurukshetra
Youth dies in suspicious circumstances in hotel in kurukshetra

कुरुक्षेत्र: रविवार को कुरुक्षेत्र के एक होटल से एक युवक की डेड बॉडी बरामद हुई. संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के कारण इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल में एक डेड बॉडी है. जिसके बाद वो दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी टीम के साथ मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि वो होटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हजारों रुपये के नकली नोटों के साथ 3 आरोपी काबू, ऐसे लगा रहे थे दुकानदारों को चूना

डीएसपी नरेंद्र कुमार ने ये भी बताया कि शुरुआती जांच में ये मामला हत्या का नहीं लग रहा है, क्योंकि शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं थे. उन्होंने कहा कि सब कुछ पोस्टमार्टम के बाद साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details