हरियाणा

haryana

Kurukshetra Parshuram College Student Murder Case: पुलिस ने धरे हत्या के आरोपी, कोर्ट से मिला 4 दिन का रिमांड

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 4:04 PM IST

Kurukshetra Parshuram College Student Murder Case हरियाणा के कुरुक्षेत्र में छात्र शिवम की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन का रिमांड पुलिस ने मांगा. कोर्ट ने रिमांड मंजूर कर लिया है. पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है.

Kurukshetra Parshuram College Student Murder Case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

कुरुक्षेत्र: छोटी सी बहस बड़ा रूप ले लेती है. ये इतनी बढ़ जाती है कि एक छात्र शिवम की मौत हो जाती है. ये घटना परशुराम कॉलेज की है. पुलिस ने पांच दिन बाद इस घटना के आरोपियों को पकड़ लिया है. अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

क्या था मामला?शिवम की मौत के बाद उसके भाईसत्यावान ने पुलिस को बताया है कि कॉलेज की कैंटीन में बैठकर वो, शिवम और उसके दोस्त बातचीत कर रहे थे.तभी वहां पर विद्यार्थी परिषद के ग्रुप प्रधान जितेन्द्र राणा अपने साथियों के साथ आए. राणा के साथ आए एक लड़के ने शिवम के साथ बैठे एक लड़के को अपशब्द कहे. इस पर शिवम ने आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद जितेन्द्र राणा, वंश,चेतन, कृष वर्मा और अन्य छात्रों ने शिवम के साथ मारपीट शुरू कर दी. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद जितेन्द्र, वंश, चेतन, कृष वर्मा ने चाकूओं से शिवम की छाती पर कई वार किए. इसके बाद शिवम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में दो छात्र गुटों में चले चाकू, बीए सेकंड इयर के स्टूडेंट की मौत
ये भी पढ़ें-फर्जी एजेंट बन विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, 28 लाख में अमेरिका भेजने का सौदा
ये भी पढ़ें-पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर ने कराई थी गैंगस्टर दीपक मान की हत्या, गोल्डी बराड़ ने दी थी 50 लाख की सुपारी

पुलिस ने किसको पकड़ा ?:कुरुक्षेत्र अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद टीम बनाई. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी. हत्या के आरोपी जितेन्द्र राणा ज्योति नगर थानेसर कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. वो अपने दोस्त कर्ण के साथ घर से नदारद मिला. कर्ण सिंह गांधी नगर कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. दोनों के बारे में जानकारी जुटाई गई. फिर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया.कोर्ट में इनका चार दिन का रिमांड मांगा गया. जो कोर्ट ने मंजूर कर लिया. अब केस में आगे की जांच हो रही है.

हमले के बाद फरार हुए थे आरोपी:पुलिस के अनुसारशिवम पर हमला करने के बाद, जब कॉलेज में भीड़ जुटने लगी. तब दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पूरा केस थाना सदर थानेसर में दर्ज किया गया है. जांच चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मलकीत सिंह को सौंपी गई है.

Last Updated : Oct 9, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details