हरियाणा

haryana

पिहोवा में युवक की हत्या, खेल में विवाद हुआ तो चाकू से किया हमला, एक घायल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2023, 7:18 AM IST

youth Murder in Pehowa: पिहोवा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि गुमथलागढ़ गांव में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई. जिसमें प्रिंस नाम के युवक ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है.

youth Murder in Pehowa
youth Murder in Pehowa

पिहोवा में युवक की हत्या, खेल में विवाद हुआ तो चाकू से किया हमला, एक घायल

कुरुक्षेत्र: पिहोवा के गुमथलागढ़ गांव में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है. घायल शुभकर ने बताया कि गुमथलागढ़ अनाज मंडी में बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान प्रिंस नाम का लड़का वहां पर आया और उसने आदित्य पर चाकू से कई वार कर दिए. शुभकर भी आदित्य के पास खड़ा था. लिहाजा प्रिंस ने शुभकर पर भी चाकू से हमला कर फरार हो गया.

शुभकर के मुताबिक प्रिंस ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया वहीं शुभकर घायल बताया जा रहा है. डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि हमें पिहोवा सदर में सूचना मिली थी कि गांव गुमथलागढ़ में लड़ाई झगड़ा हुआ है. गांव में दो गुटों में लड़ाई हुई है. जिसमें लाठी डंडे और चाकू के द्वारा चोट मारी गई है.

उन्होंने बताया कि इसमें एक लड़के की मृत्यु हो गई है जिसकी गर्दन पर चोट लगी हुई थी. दूसरे लड़के के मुंह पर चोट लगी हुई है और चाकू से कट के निशान लगे हुए हैं. जिसके संदर्भ में पांच लोगों के खिलाफ ipc 148, 149 ,323 ,324 ,302 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि गिल्ली डंडे के खेल को लेकर इनकी लड़ाई हुई थी. जिसके बाद प्रिंस ने इस वारदात को अंजाम दिया. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details