हरियाणा

haryana

Vinayak Chaturthi 2023: जानिए कब है विनायक चतुर्थी, ऐसे करेंगे पूजा तो सभी संकट और दुख दूर करेंगे विघ्नहर्ता श्री गणेश

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2023, 7:22 AM IST

Vinayak Chaturthi 2023 हिंदू धर्म में कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा और व्रत करने पर विघ्नहर्ता श्री गणेश अपने भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. कुछ खास उपाय करने से भगवान गणेश संकट दूर करते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनाए रखते हैं. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

Vinayak Chaturthi 2023 Date Shubh Muhurat
विनायक चतुर्थी 2023

करनाल: हिंदू धर्म में प्रत्येक व्रत एवं त्योहार का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. कार्तिक विनायक चतुर्थी का हिंदू धर्म में विशेष महात्म्य है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि जो भी पूरे विधि विधान से गणपति भगवान की पूजा अर्चना करता हैं और व्रत रखता है उन पर और उनके परिवार पर गणपति भगवान अपनी कृपा बनाए रखते हैं. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. इसके अलावा सभी प्रकार के संकट और दुख दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और इसका महत्व क्या है.

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त: ज्योतिष आचार्य इंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए बताया 'हिंदू कैलेंडर के अनुसार हिंदू वर्ष के 1 महीने में दो पक्ष होते हैं, जिन्हें शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष कहा जाता है. अगर साधारण भाषा में बात करें 15 दिन चंद्रमा के चांदनी के होते हैं और 15 दिन चंद्रमा के अंधेरी रात के होते हैं. दोनों ही पक्ष में चतुर्थी आती है. कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली गणेश चतुर्थी का आरंभ 16 नवंबर को दोपहर 12:35 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका समापन 17 नवंबर को 11:03 बजे होगा.'

विनायक चतुर्थी का महत्व: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, गणेश भगवान को सभी देवताओं में सबसे पहले माना जाता है. यही वजह है कि किसी भी प्रकार के धार्मिक और मांगलिक कार्यों की शुरुआत में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना होती है. इन्हें रिद्धि और सिद्धि के दाता माना गया है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है और कुछ लोग इस दिन भगवान श्री गणेश के लिए व्रत भी रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश के लिए व्रत रखने और पूजा करने से घर में किसी भी प्रकार की समस्या हो वह दूर हो जाती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसा करने से भगवान गणेश आर्थिक दृष्टि से भी मजबूती प्रदान करते हैं. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखने से भगवान गणेश सभी प्रकार के कष्ट दूर कर देते हैं और किसी भी प्रकार के जाने अनजाने में हुए पापों को भी माफ कर देते हैं.

विनायक चतुर्थी व्रत पूजा का विधि-विधान: पंडित के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान इत्यादि करके भगवान गणेश के आगे देसी घी का दीपक जलाएं और उनको पीले रंग के लड्डू का भोग लगाएं. पूजा के बाद भगवान श्री गणेश की आरती करें. अगर व्रत रखना चाहते हैं तो भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद व्रत रखने का प्रण लें.

भगवान गणेश की पूजा-अर्चना: मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन में भगवान श्री गणेश के लिए उनका कीर्तन भी कर सकते हैं और गणेश चालीसा इत्यादि भी पढ़ सकते हैं. शाम के समय फिर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें और उनके आगे प्रसाद का भोग लगाएं. अगले दिन सुबह भगवान गणेश की आरती करने बाद उनकी पूजा-अर्चना करें और उनको प्रसाद का भोग लगाने के बाद अपने व्रत का पारण करें. इस दिन जरूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन कराएं और अपनी इच्छा अनुसार दान करें. मान्यता के अनुसार ऐसे करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:गोवर्धन पूजा 2023: इस बार गोवर्धन पूजा पर बना रहा अद्भुत संयोग, जानें पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें:जानिए कब मनाया जाएगा भाई दूज का त्योहार, क्या है शुभ मुहूर्त, इसका महत्व और तिलक करने की विधि?

ABOUT THE AUTHOR

...view details