हरियाणा

haryana

Road Accident In Karnal: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 24 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल

By

Published : Jun 27, 2023, 4:05 PM IST

मंगलवार को करनाल में मंगलोरा चौकी पर सड़क हादसा (Road Accident in Karnal) हो गया. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है.

road accident in Karnal
करनाल में मेरठ रोड पर हादसा.

करनाल:हरियाणा के करनाल में मंगलवार को सड़क हादसा (Road Accident in Karnal) हो गया. मेरठ रोड स्थित मंगलोरा चौकी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:करनाल में सड़क हादसा: थार ने सड़क किनारे खड़े दंपति को कुचला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, करनाल में गांव गुर्जर पुर निवासी जाबिर ट्रक ड्राइवर का काम करता है. मंगलवार को ट्रक खड़ा करके जाबिर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इस दौरान अजीजपुर निवासी साहिद भी जाबिर के साथ बाइक पर बैठ गया. जैसे ही दोनों बाइक सवार मंगलोरा चौकी के नजदीक पहुंचे. तो उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद जाबिर व साहिद बुरी तरह से घायल हो गए. घायल हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने जाबिर को मृत घोषित कर दिया.

मृतक युवक जाबिर की उम्र 24 साल बताई जा रही है. उसके साथ बाइक पर सवार रहा जाबिर हादसे में गंभीर रूप से घायल है. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों ने बताया कि जाबिर ट्रक ड्राइवरी की नौकरी कर पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था. मौत के बाद जाबिर के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जाबिर और साहिद बाइक पर सवार थे. घर जाते समय एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें जाबिर की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. अज्ञात वाहन चालक के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:करनाल में लाडवा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details