हरियाणा

haryana

Road Accident in Karnal: करनाल में बाइक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, जन्मदिन की पार्टी में जा रहे मां-बेटे की मौत

By

Published : Jul 6, 2023, 3:44 PM IST

करनाल में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident in Karnal) में मां-बेटे की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

Road Accident in Karnal
Mangalora Village Karnal

करनाल:सीएम सिटी करनाल मेंसड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन होने वाले रोड एक्सीडेंट में राहगीरों की जान जा रही है. एक बार फिर करनाल के मेरठ रोड पर मंगलोरा गांव के पास बाइक पर सवार होकर हरियाणा से यूपी जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

बताया जा रहा है कि मां-बेटा दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी मंगलोरा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से उन्हें हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. दुर्घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मां-बेटा दोनों करनाल के भुसली गांव के रहने वाले हैं. मृतक लड़के का नाम हिमांशु है, जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष है. वहीं युवक की मां का नाम सुदेश है. हिमांशु अपनी मां को लेकर बाइक से यूपी में अपनी बहन की बेटी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहा था. दोनों जैसे ही हरियाणा यूपी के बॉर्डर से लगते करनाल के गांव मंगलोरा के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां बेटा दोनों गाड़ी से करीब 15 फीट दूर जाकर गिरे. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-करनाल में बाइक सवार दंपत्ति को ट्राला ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

मृतक हिमांशु के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि आज उसकी नातिन का जन्मदिन था. उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका बेटा हिमांशु और पत्नी यूपी जा रहे थे. हिमांशु 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. दोनों की मौत से उसका परिवार उजड़ गया. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

करनाल के मधुबन थाना प्रभारी विनोद ने कहा कि पुलिस को हॉस्पिटल से जानकारी मिली थी की दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने हॉस्पिटल में पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा. आरोपी मौके से फरार हो चुका है जबकि उसकी गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. परिवार वालों के बयान दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-करनाल सड़क हादसा: शादी से लौट रहे 6 लोग भीषण हादसे का हुए शिकार, 4 की मौत, 2 गंभीर स्थिति में

ABOUT THE AUTHOR

...view details