हरियाणा

haryana

Panipat ASI Murder In Karnal: पानीपत के ASI का करनाल में शव बरामद, दोस्त ने पार्टी करने के बाद गोलियों से भूना, हिरासत में 2 आरोपी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2023, 10:35 PM IST

Panipat ASI murder in Karnal: करनाल में पानीपत के ASI का शव बरामद हुआ है. पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की गई है. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Panipat ASI murder in Karnal
करनाल में पानीपत के ASI की हत्या

करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में ASI मर्डर मामला सामने आया है. रविवार को ASI का शव करनाल की नहर से बरामद हुआ है. जिसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं. पुलिसकर्मी के शव की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, मृतक पुलिसकर्मी शनिवार से लापता था. जिसका शव रविवार को करनाल में बरामद हुआ. जिसके शरीर पर चाल गोलियों के निशान है. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें:करनाल : नहर में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी का नाम ऋषि है और वह पानीपत का रहने वाला था. मृतक पुलिसकर्मी की पानीपत के ही सेक्टर 13-17 के थाने मे ड्यूटी थी. वह शनिवार के दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. लापता होने की शिकायत परिवार वालों की तरफ से पानीपत के पुलिस स्टेशन में दर्ज कर दी गई थी. जिसके चलते पानीपत पुलिस एएसआई को ढूंढने की कोशिश कर रही थी.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनमें से एक पुलिसकर्मी का दोस्त दीपक कुमार है. पुलिस के द्वारा दीपक से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह शनिवार को पुलिसकर्मी ऋषि के साथ था. जो करनाल की तरफ गए हुए थे. दोनों ने पहले पार्टी की उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके चलते दीपक ने गुस्से में आकर पुलिसकर्मी ऋषि के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमें ऋषि को चार गोलियां लगी.

इस घटना को छुपाने के लिए आरोपी दीपक ने पुलिसकर्मी के शव को नहर में फेंक दिया. ताकि किसी को भी इसका शव बरामद ना हो. वहीं, दीपक के साथ एक छोटू नाम का युवक भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. जिससे पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिसकर्मी ऋषि ईमानदार पुलिसकर्मी था. उसके अच्छे काम के चलते डीजीपी हरियाणा के द्वारा उसको सम्मानित भी किया जा चुका है.

सदर थाना के जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया ऋषि नामक पुलिसकर्मी जो पानीपत में तैनात था. शनिवार से से ही संदिग्ध की परिस्थितियों में गायब हो गया था. उसके गायब होने की सूचना आसपास के जिलों में भी दे दी गई थी. करनाल में नहर से शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान घर वालों की तरफ से की गई है. पुलिसकर्मी के बॉडी पर चार गोली लगने के निशान है. जिस से स्पष्ट हो गया था कि उसकी हत्या कर उसे नहर में फेंका था. जिसके चलते पानीपत पुलिस द्वारा दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Murder in Karnal: खेत से लौट रहा था किसान, नशे में धुत व्यक्ति ने उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details