हरियाणा

haryana

आयुष्मान भारत योजनाः पहली लाभार्थी करिश्मा को PM मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मानित

By

Published : Sep 23, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 4:45 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2018 में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना को 30 सितंबर को एक साल पूरे होने वाला है. योजना की पहली सालगिरह पर देश की पहली आयुष्मान बेबी करिश्मा को पीएम मोदी दिल्ली में सम्मानित करेंगे.

आयुष्मान बेबी करिश्मा को PM मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मानित

करनालः आयुष्मान भारत योजना के एक साल पूरा होने पर दिल्ली में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में करनाल के घिसरपड़ी गांव की रहने वाली आयुष्मान योजना की प्रथम लाभार्थी बेबी करिश्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम के आयोजकों ने बेबी करिश्मा के कार्यक्रम में आने के लिए जानकारी मांगी है. बेबी करिश्मा के परिजनों ने कार्यक्रम में जाने की जानकारी दी है.

बेबी करिश्मा की मां की अपील
करिश्मा की मां मौसमी ने बताया कि 17 अगस्त को उनकी बेटी करिश्मा का जन्म हुआ, जिसका पूरा खर्च इस योजना के तहत सरकार द्वारा वहन किया गया. उन्होंने इस योजना के तहत चयन होने पर खुशी जताते हुए गरीब लोगों के लिए अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाने की मांग की, ताकि गरीब जनता का और भी भला हो. इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए मौसमी ने कहा कि लड़की को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए. लड़कियां भी बेटों के समान हर काम कर सकती हैं.

पहली लाभार्थी करिश्मा को PM मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मानित

'सम्मान पर खुशी और गर्व है'
वहीं करिश्मा के मामा ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व और खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी बच्ची को सम्मानित करेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. ये योजना हर गरीब व्यक्ति के लिए वरदान है और इससे लाखों लोगों को नया जीवन मिला है.

ये भी पढ़ेंः आचार सहिंता लगने के बाद अपने गांव बनियानी पहुंचे सीएम मनोहर लाल

जिला स्तर पर होंगे कार्यक्रम
करनाल के डीसी विनय प्रताप सिंह ने कहा कि करिश्मा आयुष्मान योजना की पहली लाभार्थी है और इस योजना के एक साल पूरे होने पर उसे दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. 30 सितंबर को दिल्ली के अलावा जिला स्तर पर भी आयुष्मान भारत योजना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान योजना पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाने की योजना है.

2018 में हुई योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा पिछले साल यानी 2018 में इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. इस योजना की प्रथम लाभार्थी करनाल की बेबी करिश्मा बनी थी, जिसका जन्म कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ था.

ये भी पढ़ेंः बनवारी लाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही खोला मोर्चा, आलाकमान से की टिकट न देने की अपील

Last Updated : Sep 23, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details