हरियाणा

haryana

नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के खिलाफ हरियाणा के ट्रांसपोर्टर्स ने खोला मोर्चा, जानें क्यों कर रहे विरोध

By

Published : Mar 7, 2021, 6:04 PM IST

हरियाणा सरकार ने नई ट्रांसपोर्ट नीति को लागू कर दिया है. अब सूबे के ट्रांसपोटर्स इस नीति का विरोध कर रहे हैं.

Haryana Transporters opposed Karnal
Haryana Transporters opposed Karnal

करनाल: हरियाणा के ट्रांसपोर्टर्स ने सरकार के खिलाफ नई ट्रांसपोर्ट नीति को लेकर प्रदर्शन किया. ऑल हरियाणा श्रम ट्रांसपोर्टस व मंडी ट्रांसपोर्टस के सदस्यों ने करनाल के कर्ण लेख पर बैठक की. ट्रांसपोर्टर्स ने फैसला किया कि अगर सरकार ने इस पॉलिसी को रद्द नहीं किया तो कोई भी ट्रांसपोर्टर टेंडर नहीं भरेगा.

बता दें कि हरियाणा सरकार नई ट्रांसपोर्ट नीति लागू कर दी है. अब नई पॉलिसी के नियम ट्रांसपोर्टरों को हजम नहीं हो रहे हैं. जिसके विरोध में ऑल हरियाणा के श्रम व मंडी ट्रांसपोर्ट एकजुट हुए. करनाल के कर्ण लेक पर ट्रांसपोर्टरों ने एक बैठक कर इस पॉलिसी का विरोध जताते हुए रणनीति तैयार की.

नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के खिलाफ हरियाणा के ट्रांसपोर्टर्स ने खोला मोर्चा

हरियाणा ट्रांसपोर्टर्स प्रधान अशोक खुराना ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि अगर सरकार ये पॉलिसी रद्द नहीं करती तो कोई भी ट्रांसपोर्ट टेंडर नहीं भरेगा. अंबाला के ट्रांसपोर्ट जगजीवन पाल सिंह विर्क का कहना है कि हमारे ट्रक चार चार दिनों तक खाली नहीं होते. हमें 48 घंटों के बाद ट्रक को खाली करने की ₹500 पेनल्टी लगा दी गई है. जो सरासर हमारे ऊपर चाबुक चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पानीपत: बुलेट बाइक सवारों को ओवरटेक करने पर 2 कॉलेज स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई

जगजीन पाल ने बताया कि पहले 72 घंटे के बाद सौ रुपये पेनल्टी होती थी. फिर सरकार ने 24 घंटे के बाद 1 हजार रुपये की पेनाल्टी कर दी गई. जिसका सभी ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध जताया और डिप्टी सीएम से मुलाकात की. इसके बाद 48 घंटे के बाद ₹500 पेनल्टी कर दिया गया. जो कि हमें गवारा नहीं है. ट्रांसपोर्टर्स ने कहा कि इस नई पॉलिसी के तहत वो बर्बाद हो जाएंगे. क्योंकि इससे उनको मुनाफा ना के बराबर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details