हरियाणा

haryana

Fruits and Vegetables Price in Haryana: हरियाणा में फल-सब्जियों के दाम जारी, 100 रुपये किलो बिक रहा संतरा

By

Published : Feb 17, 2023, 8:11 AM IST

हरियाणा मंडी एसोसिएशन की ओर से आज, शुक्रवार 17 फरवरी के लिए सब्जी और फलों के दाम जारी (Fruits and Vegetables Price in Haryana) कर दिए गए हैं. आज मंडी में फल और सब्जियों के क्या भाव हैं, क्या कुछ महंगा और सस्ता हुआ है, आइए जानते हैं. हालांकि कुछ शहरों में फल और सब्जी के दाम में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है.

Fruits and Vegetables Price in Haryana
हरियाणा में फल और सब्जियों के दाम.

करनाल: हरियाणा में शुक्रवार को फल-सब्जियों के दाम जारी हो गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमत में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सब्जियों की महंगाई से थोड़ा-बहुत राहत जरूर मिली है. वहीं, दूसरी ओर फलों के दाम में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले वक्त में फलों के दाम भी कुछ कम हो सकते हैं. आइए जानते हैं आज हरियाणा में मंडी में सब्जियों के दाम क्या हैं?

हरियाणा में सब्जियों के दाम.

सब्जी मंडी में मटर 40 रुपये, गाजर 30 रुपये, आलू 10 रुपये, प्याज 30 रुपये, टमाटर 30 रुपये, फूल गोभी 10 रुपये, बंद गोभी 10 रुपये, खीरा 50 रुपये, पॉली हाउस खीरा 70 रुपये, पालक 10 रुपये, धनिया 20 रुपये, मेथी 20 रुपये, नींबू 90 रुपये, शिमला मिर्च 50 रुपये, मूली 10 रुपये, अदरक 100 रुपये, मशरूम 140 रुपये, फ्रांस बीन 80 रुपये, हरी मिर्च 60 रुपये, भिंडी 130 रुपये, पुदीना 40 रुपये, चुकंदर 40 रुपये, लौकी 50 रुपये और बैंगन 10 रुपये किलो है.

हरियाणा में सब्जियों के दाम.

इन दिनों मंडी में फलों की मांग भी ठीक-ठाक बनी हुई है. सीजनल फल होने के कारण सर्दियों के इस मौसम में अमरूद काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही केला, सेब, संतरा समेत तमाम फलों की बिक्री काफी हो रही है. हरियाणा में फलों की कीमत भी रोजाना बदल रही है. ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. फल मंडी में अनार 180 रुपये किलो है. मंडी में सेब आज 90 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, अंगूर 90 रुपये किलो है जबकि काले अंगूर 110 रुपये किलो हैं. फल मंडी में पपीता 60 रुपये किलो है और बेर 80 रुपये किलो है. इसके अलावा संतरा 100 रुपये और चीकू 80 रुपये किलो है.

हरियाणा में मंडी में फलों के दाम.
ये भी पढ़ें:Millet Year 2023: मोटे अनाज को लेकर तैयारी में जुटा करनाल का राष्ट्रीय गेहूं और जौ संस्थान, लोगों तक श्री अन्न पहुंचाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details