हरियाणा

haryana

करनाल के हेड पोस्ट ऑफिस में लोगों का हंगामा , प्रधानमंत्री योजना के नाम पर झूठी अफवाह पर हजारों लोगों को लगाया चूना

By

Published : Feb 28, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 1:40 PM IST

पीएम मोदी के नाम का दुरुपयोग. फोटो स्टेट करनेवाले दुकानदार ने हजारों लोगों को लगाया लाखों का चूना. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, शुरू की गई पूछताछ.

पोस्ट ऑफिस के बाहर हंगामा करते लोग.

करनाल : एक फोटो स्टेट करने वाले दुकानदार ने पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हजारों लोगों को चूना लगाते हुए लाखों का फॉर्म बेच डाला. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत उन्होंने पैसे झोंककर फॉर्म भरे. रिजस्ट्री करवाने पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने ऐसे किसी स्कीम का ऐलान नहीं किया.

पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों ने बताया कि इस जालसाजी में पोस्ट ऑफिस अधिकारी भी शामिल है, जो उन्हें एक टिकट, लिफाफे दोगुने दामों पर बेच रहे है. जालसाजी की पोल खुलते ही लोगों ने पोस्ट ऑफिस के बाहर हंगामा शुरू कर दिया.

पोस्ट ऑफिस आई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर फॉर्म भरा था, जिसके तहत उन्हें दो-दो लाख रुपये मिलने वाले थे, लेकिन ये सब फ्रॉड निकला.

क्लिक कर देखें वीडियो.

हरविंदर सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद वे पोस्ट ऑफिस पहुंचे और आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

HAR KARNAL
REPORTER RAKESH KUMAR SHARMA
28_FEB_KARNAL_POST OFFICE HANGAMA_6_FILES_SEND ON FTP
स्टोरी- करनाल के हेड पोस्ट ऑफिस में लोगो कर दिया हंगामा ,प्रधान मंत्री योजना के नाम से दो दो लाख रूपये मिलने की झूठी अफवाह से कई लोगो के साथ हुई ठगी , दस रूपये से लेकर दो सौ रूपये में बिका एक फ़ार्म ,पुलिस ने पहुंच कर लोगो को हटाया, पोस्ट ऑफिस को किया बंद ,लगाया ताला ,फोटो स्टेट वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में और आगे की जांच की शुरू।
एंकर- करनाल में हजारों लोगो को एक फोटो स्टेट दूकानदार ने हजारो फ़ार्म बेच दिए। लोगों को प्रधान मंत्री योजना का झांसा दिया कि सभी को बेटी बचाव बेटी पढाओ योजना के तहत दो दो लाख रूपये मिलेंगे जिस के बाद हेड पोस्ट ऑफिस में महिलाओं व् पुरुषो का तांता लग गया , पोस्ट ऑफिस से सौ सौ रूपये की टिकटे लगाकर सभी प्रधान मंत्री के नाम रजिस्ट्री करवाने लग गए परन्तु कुछ देर में पुरे मामले की पोल खुल गई और लोगो ने ह्नागामा कर दिया। जिस के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगो को पोस्ट ऑफिस से हटाया परन्तु लोग इस जिद पर अड़े रहे की उनको लूटा गया उनके साथ धोखा हुआ। पुलिस ने फोटो स्टेट दूकानदार को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है कि आखिर असली मामला क्या है।
बाईट- पोस्ट ऑफिस में आई महिलाये ने बताया की उन्होंने बेटी के नाम से फ़ार्म भरा था कि उनके नाम दो दो लाख रूपये आयेंगे परन्तु यह सब फ्राड निकला। हमारे साथ धोखाधड़ी की गई है।
बाईट- हरविंदर सिंह थाना प्र्भारी ने बताया की उनको सुचना मिली थी जिस पर मामले की जाँच की जा रही,फिलहाल पूछताश के लिए फोटोकॉपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।

Last Updated :Feb 28, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details