हरियाणा

haryana

करनाल में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने निकाली जेपी दलाल की शव यात्रा

By

Published : Feb 18, 2021, 7:24 PM IST

करनाल के घरौंडा में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना दिया. इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल की शव यात्रा निकाली और उनका पुतला भी फूंका.

farmers protest on railway track karnal
करनाल में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने निकाली जेपी दलाल की शव यात्रा

करनाल:कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने घरौंडा हल्के में भी शांतिपूर्ण तरीके से रेलवे ट्रेक को जाम किया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों ने हरियाणा के कृषि मंत्री का पुतला भी फूंका. किसान सुरेंद्र ने कहा कि बीते दिनों जेपी दलाल ने किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसनों को लेकर विवादित बयान दिया था. कृषि मंत्री होते हुए ऐसा बयान देना जेपी दलाल को शोभा नहीं देता है.

करनाल में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने निकाली जेपी दलाल की शव यात्रा

ये भी पढ़िए:सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत

कृषि मंत्री के बयान पर बवाल जारी

बता दें कि किसान संगठन लगातार जेपी दलाल के बयान का विरोध करते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. हालांकि जेपी दलाल अपने बयान पर माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन अब भी किसान लगातार कृषि मंत्री का पुतला फूंककर उनका विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details