हरियाणा

haryana

भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस में लामबंदी? कुमारी सैलजा, किरण चौधरी, सुरजेवाला के समर्थक करने लगे अलग कार्यक्रम

By

Published : Jul 8, 2023, 9:00 PM IST

हरियाणा में चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर इस बार एक नई तरह की गुटबाजी (Factionalism in Haryana Congress) नजर आने लगी है. रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के बाद अब उनके समर्थक भी भूपेंद्र हुड्डा गुट से अलग लामबंद होने लगे हैं. करनाल में कांग्रेस की एक बैठक हुई जिसमें तीनों नेताओं के समर्थक इकट्ठा हुए.

Congress Leaders Meeting in Karnal
Factionalism in Haryana Congress

भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस में लामबंदी?

करनाल: हरियाणा कांग्रेस के अंदर चुनाव से पहले एक बार फिर गुटबाजी दिखने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से अलग हरियाणा कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं, इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और किरण चौधरी शामिल थीं. उनके बाद अब उनके समर्थक भी अपने अलग कार्यक्रम करने में जुट गये हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को करनाल में तीनों नेताओं के गुट के माने वाले नेताओं ने बैठक की.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की राजनीति की खास तस्वीर! रणदीप सुरजेवाला बने कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के 'सारथी'

करनाल में हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक में 20 जुलाई को बड़ा कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया है. जाट धर्मशाला में हुई इस मीटिंग में हरियाणा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, असंध विधायक शमसेर गोगी और कई अन्य नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेता सुरेश गुप्ता ने इस दौरान साफ तौर पर केवल तीन नेताओं (सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी) का नाम लेकर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी एक मंच पर आकर युवाओं के लिए लड़ाई लडेंगे. 30 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा आने वाले 3 दिनों में तैयार कर ली जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

राकेश गुप्ता ने कहा कि सीईटी की प्रारंभिक परीक्षा 20 लाख युवाओं ने दी थी लेकिन आज केवल कुछ ही कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा देने दिया जा रहा है. युवाओं के साथ परीक्षा के नाम पर एक भद्दा मजाक किया गया है. आज युवाओं की सुनने वाला कोई नहीं है. कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और सुरजेवाला की सोच के हिसाब से कार्यकर्ता आगे की लड़ाई लड़ेंगे.

जिस तरह से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, उसी प्रकार हमारे तीनों नेता भी यही चाहते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हो. केंद्र में कांग्रेस की सरकार आये. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता इसी कार्य में लगे हुए हैं कि दिल्ली से नरेंद्र मोदी को कैसे भगाना है. शमशेर सिंह गोगी, कांग्रेस विधायक, असंध

असंध विधायक शमशेर गोगी (Assandh MLA Shamsher Gogi) को कुमारी सैलजा गुट का नेता माना जाता है. कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला ने एक सयुंक्त पत्रकार वार्ता की थी. इस प्रेस वार्ता में भूपेंद्र हुड्डा गुट नजर नहीं आया था. हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा अपने कार्यक्रम अलग कर रहे हैं. हुड्डा विपक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए हर जिले में प्रोग्राम कर रहे हैं. इसके साथ ही वो जनता से कई बड़े वादे भी कर रहे हैं. हलांकि कुमारी सैलजा ने हुड्डा के इन वादों को पार्टी का घोषणा पत्र मानने से इनकार किया था और कहा था कि इस पर कोई चर्चा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की राजनीति की बड़ी खबर, रणदीप, सैलजा और किरण होंगे एक साथ, क्या होगी बात?

ABOUT THE AUTHOR

...view details