हरियाणा

haryana

नए साल पर भूपेंद्र हुड्डा ने खोला चुनावी वादों का पिटारा, 500 रुपए में सिलेंडर, बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन का वादा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 7:24 PM IST

Bhupinder Singh Hooda Big Announcement : हरियाणा में कांग्रेस ने अभी से चुनावी वादे करने शुरू कर दिए हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर लोगों को 500 रुपए में सिलेंडर और बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन दी जाएगी. साथ ही बेरोजगारों को 2 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी उन्होंने किया.

Bhupinder Singh Hooda Big Announcement for Haryana Assembly Election 2024 SYL
भूपेंद्र हुड्डा ने खोला चुनावी वादों का पिटारा

नए साल पर भूपेंद्र हुड्डा ने खोला चुनावी वादों का पिटारा

करनाल : नए साल की दस्तक हो चुकी है. इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में अभी से राजनीतिक दलों ने चुनावी वादे करने शुरू कर दिए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को अपनी ओर लुभाया जा सके. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नए साल के पहले दिन पब्लिक के सामने चुनावी घोषणाओं का अंबार लगा दिया.

करनाल में गरजे भूपेंद्र सिंह हुड्डा :नए साल से कांग्रेस ने नई रणनीति की शुरुआत करने के लिए करनाल को चुना. आज करनाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे. मंच से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी-जजपा सरकार की पोल खोलने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हुए हैं और अब घर-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत करेगी. हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर जनता को ठगा है और सरकार की पोल खोलने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे.

सस्ते सिलेंडर का वादा :साथ ही उन्होंने इस दौरान जनता से वादा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है, ऐसे में हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को भी सस्ता सिलेंडर देना चाहिए था लेकिन अब कांग्रेस सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर पब्लिक को दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 2 लाख सरकारी नौकरियां भी दी जाएगी. साथ ही बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन भी दी जाएगी.

हरियाणा में लाएंगे SYL का पानी :वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने SYL मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो SYL का पानी जरूर हरियाणा आएगा. नहर का काम भी कांग्रेस की सरकार के दौरान हुआ था और अब पानी भी कांग्रेस के सरकार के दौरान लाया जाएगा.

राम सबके हैं : राम मंदिर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राम सबके हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि उन्हें भी मंदिर के उद्घाटन का न्यौता नहीं मिला है. लेकिन वे पहले भी गए थे और आगे भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें :रोहतक में खुलकर दिखी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, कुमारी शैलजा ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर किया करारा वार, कहा- सीएम फेस नहीं हुड्डा

Last Updated : Jan 1, 2024, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details