हरियाणा

haryana

कैथल में सफाई कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 26, 2020, 7:24 PM IST

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वो पिछले काफी वक्त से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. सरकार बार-बार आश्वासन तो दे रही है, लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है.

sweepers protest in kaithal
कैथल में सफाई कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

कैथल: नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर कैथल में भी सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. ब्लॉक कमेटी कैथल 24 मई 2018 और 30 अगस्त 2019 के समझौतों के परिपत्र लागू करवाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर धरना और झाड़ू प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वो पिछले काफी वक्त से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. सरकार बार-बार आश्वासन तो दे रही है, लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. उनहोंने कहा कि उनकी सरकार के साथ सहमति बन चुकी है, लेकिन सरकार उनको लागू नहीं कर रही. जिसके कारण उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

कैथल में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

ये भी पढ़िए:विधानसभा में शुगर मिल का मुद्दा उठने पर मनीष ग्रोवर की प्रतिक्रिया, दिया ये बयान

बता दें कि आज नगर परिषद ऑफिस में इकट्ठे होकर सफाई कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू उठा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि सरकार सफाई कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पा रही.

कर्मचारियों की मुख्य मांगें-

  • 16 दिन का बकाया वेतन और 6 महीने का बकाया एरियर देना
  • डोर टू डोर के कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन का बकाया, एरियर का भुगतान करना
  • कर्मचारियों का परिपत्र के अनुसार वेतन भत्ते छुट्टियां लागू करना
  • दिनांक 1 मार्च 2019 से 30 अगस्त 2019 तक का बकाया भुगतान करवाना
  • 2018 के समझौते अनुसार फायर के कर्मचारियों को छुट्टियां और अन्य योजना का लाभ देना
  • महीने की 7 तारीख से पहले सभी कर्मचारियों को वेतन देना

ABOUT THE AUTHOR

...view details