हरियाणा

haryana

Surjewala on BJP: 'बीजेपी ने 8 साल में जो गंदगी फैलाई है उसे हम साफ करना चाहते हैं'

By

Published : Jun 16, 2022, 3:28 PM IST

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala Congress General Secretary) ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमें गाली देने से शहर नहीं सुधरेगा. BJP ने 8 साल में जो गंदगी फैलाई है. उसे हम साफ करना चाहते हैं.

Congress leader Randeep Surjewala
भाजपा पर सुरजेवाला का हमला

कैथल: हरियाणा में निकाय चुनाव (civic election in haryana) के लिए प्रचार का दौर जारी है. राजनीतिक पार्टियां घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में उन्होंने लोगों से वोट मांगे. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना (randeep surjewala on haryana bjp) साधा. सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव तरक्की और विकास के लिए है. इस चुनाव में भाजपा ने जो 8 साल में गंदगी फैलाई है उसे हम साफ करना चाहते हैं.

सुरेजावाल ने कहा कि कैथल में लगातार भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार के लिए आ रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे चुनाव में भाजपा का मुद्दा क्या है. उन्होंने कहा कि उनके मंत्री आए, विधायक आए, चेयरमैन आए, सांसद आए या कोई और नेता आए उनका काम सिर्फ रणदीप सुरजेवाला को गाली देने का है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप ही बताएं क्या यह चुनाव रणदीप को गाली देने का है या इस शहर के लिए मेयर चुनने का है. उन्होंने कहा कि रणदीप को गालियां देने से शहर नहीं सुधरेगा.

भाजपा पर सुरजेवाला का हमला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी यह बताए कि उन्होंने 8 वर्षों में क्या काम किया है. अनिल विज के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अनिल विज को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सीरियस नहीं लेते. उनको कोई भी सीरियस नहीं लेता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका काम है डमरु बजाना, खेल करना और डांस करना. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव मेयर चुनने का है. विकास करवाने का है. रणदीप सुरजेवाला ने लोगों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details