हरियाणा

haryana

यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व विधायक का फूंका पुतला

By

Published : Jan 24, 2021, 9:10 AM IST

गुहला चीका में शनिवार को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहीद उधम सिंह चौक पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर का पुतला फूंका गया.

kaithal sexual harassment protest
kaithal sexual harassment protest

कैथल:गुहला चीका के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर पर यौन शोषण का मामला दर्ज होने के बावजूद महीना भर का समय बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा पूर्व विधायक को गिरफ्तार न किए जाने पर जहां महिला व उनका परिवार पिछले तीन दिनों से धरना दिए हुए है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को दर्जनों लोगों ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया.

इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर का पुतला भी फूंका. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा किए गए कुकर्म का ही परिणाम है कि उनका पुतला फूंका गया है. प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंका जाने के बाद फूलों की रस्म भी अदा की और गरीब बच्चों को धरनास्थल के समीप भोजन भी करवाया.

ये भी पढ़ें-शनिवार को हरियाणा के 5 जिले हुए कोरोना मुक्त, 3 जिलों में मिले मात्र 1-1 मरीज

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इन फूलों को गंगा नदी में प्रवाहित किया जाएगा. वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये रस्म गंदे नाले पर अदा की जाएगी. हालांकि लोग इस बात को लेकर विवाद करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details