कैथल:ढांड रोड मोतीबाग कॉलोनी के नजदीक आधा एकड़ जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति फ्रांसवाला रोड पर करीब 100 फुट से अधिक ऊंचाई के टावर पर चढ़ गया. चंदाना गेट निवासी सुरेश सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी करीब ढाई से तीन घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा. सुरेश सैनी ने पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप भी लगाए हैं.
क्या है मामला?
मोतीबाग कॉलोनी के सुरेश सैनी का आधा एकड़ जमीन का प्लॉट है. उसका आरोप है कि उस 3400 गज प्लॉट के हिस्से पर एक दूसरा व्यक्ति कब्जा करना चाहता है. उसके लिए दूसरे व्यक्ति ने नींव भरनी भी शुरू कर दी है. सुरेश सैनी ने कहा कि वह इस मामले में सिविल लाइन थाना में शिकायत दे चुका है परंतु इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
सुरेश सैनी ने टावर पर चढ़े रहते हुए सिविल लाइन एसएचओ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगने के आरोप भी लगाए. सुरेश सैनी ने आरोप लगाया कि पुलिस दूसरे व्यक्ति द्वारा नींव भरने से काम रोकने एवं उसे दस्तावेज चैक करने की बजाय आरोपियों का साथ दे रही है.
इसे भी पढ़ें: 'गेट वे ऑफ हरियाणा' बना कबाड़घर, 80 एकड़ खेती की जमीन में दिल्ली से कचरे को किया जा रहा शिफ्ट