हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में जमीन विवाद को लेकर 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप

कैथल के ढांड रोड मोतीबाग कॉलोनी के नजदीक आधा एकड़ जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति फ्रांसवाला रोड पर करीब 100 फूट से अधिक ऊंचाई के टावर पर चढ़ गया. चंदाना गेट निवासी सुरेश सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी करीब ढाई से तीन घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा.

man climbed 100 foot tower in kaithal
कैथल में 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति

By

Published : Jan 12, 2020, 8:10 AM IST

कैथल:ढांड रोड मोतीबाग कॉलोनी के नजदीक आधा एकड़ जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति फ्रांसवाला रोड पर करीब 100 फुट से अधिक ऊंचाई के टावर पर चढ़ गया. चंदाना गेट निवासी सुरेश सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी करीब ढाई से तीन घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा. सुरेश सैनी ने पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप भी लगाए हैं.

क्या है मामला?
मोतीबाग कॉलोनी के सुरेश सैनी का आधा एकड़ जमीन का प्लॉट है. उसका आरोप है कि उस 3400 गज प्लॉट के हिस्से पर एक दूसरा व्यक्ति कब्जा करना चाहता है. उसके लिए दूसरे व्यक्ति ने नींव भरनी भी शुरू कर दी है. सुरेश सैनी ने कहा कि वह इस मामले में सिविल लाइन थाना में शिकायत दे चुका है परंतु इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

कैथल में 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति

सुरेश सैनी ने टावर पर चढ़े रहते हुए सिविल लाइन एसएचओ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगने के आरोप भी लगाए. सुरेश सैनी ने आरोप लगाया कि पुलिस दूसरे व्यक्ति द्वारा नींव भरने से काम रोकने एवं उसे दस्तावेज चैक करने की बजाय आरोपियों का साथ दे रही है.

इसे भी पढ़ें: 'गेट वे ऑफ हरियाणा' बना कबाड़घर, 80 एकड़ खेती की जमीन में दिल्ली से कचरे को किया जा रहा शिफ्ट

अदालत का फैसला भी उसके पक्ष में ही आया है: सुरेश
सुरेश सैनी ने आरोप लगाया कि अदालत से उसके पक्ष में फैसला भी आया हुआ है. उसके पास उसकी जमीन के इंतकाल एवं अन्य कागजात भी है. लेकिन उसका साथ न प्रशासन और न ही भाजपा के स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर दे रहे हैं. सुरेश सैनी टावर पर चढ़ने के दौरान कपड़ा भी ले रखा था जिससे वह बार-बार फांसी लगाने की चेतावनी दे रहा था.

पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप

वहीं टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे प्लॉट पर एक व्यक्ति कब्जा करना चाहता है और पुलिस उसी का साथ दे रही है. हमने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है और पुलिस से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हमें कोई भी कब्जा नहीं दिलाना चाहता जबकि अदालत से हमारे पक्ष में फैसला आ चुका है.

वहीं मौके पर पहुंचे कैथल सिटी एसएचओ प्रदीप कुमार ने टॉवर पर चढ़े सुरेश सैनी ने कहा कि तु नीचे आ जा, मैं तुम्हारा मामला सुलझाउंगा. जिसके बाद सुरेश सैनी प्रदीप कुमार पर विश्वास जताते हुए टॉवर से नीचे उतर गया. सिटी एसएचओ ने कहा कि वह इस मामले में जांच करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details