हरियाणा

haryana

BJP-JJP और मोदी सरकार ने देश के भविष्य को लूट लिया है, जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ: रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Jun 15, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 10:32 AM IST

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार कैथल पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस महासचिव ने तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने एचपीएससी नहीं बल्कि हेरा फेरी सर्विस कमेटी बनाई है. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला का पूरा फोकस कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी पर रहा. (Randeep Surjewala on BJP JJP Alliance)

Randeep Surjewala on BJP JJP Alliance
BJP-JJP और मोदी सरकार पर रणदीप सुरजेवाला का आरोप

राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला

कैथल: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद बुधवार को पहली बार कैथल पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें:ट्विटर के पूर्व सीईओ के दावे से लोकतंत्र को कमजोर करने की बात फिर प्रमाणित हुई : कांग्रेस

'भाजपा-जजपा और मोदी सरकार ने देश के भविष्य को लूट लिया':कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और प्रदेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'हरियाणा में भाजपा और जजपा सरकार और दिल्ली में मोदी सरकार दोनों ने मिलकर देश के भविष्य को लूट लिया है. देश के प्रजातंत्र को कुचल दिया है. देश के संविधान को लहूलुहान कर दिया है. देश की संवैधानिक संस्थाओं को रौंद दिया है. इसलिए अब देश बेरोजगारी के खिलाफ महंगाई के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ नफरत और बंटवारे की आंधी के खिलाफ एक नया बिगुल बजाने को तैयार है. उस बिगुल की हुंकार लोगों को कर्नाटक में सुनाई दी है. हरियाणा और कर्नाटक ने मिलकर तानाशाहों को हरा दिया था. अब एक बार फिर से समय आ गया है.'

कैथल में भाजपा-जजपा और मोदी सरकार पर बरसे रणदीप सुरजेवाला.

कर्नाटक की जीत का फॉर्मूला लेकर हरियाणा आए रणदीप सुरजेवाला: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक की जीत का फॉर्मूला हरियाणा में लेकर आए हैं. कैथल किसान भवन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एचपीएससी नहीं बल्कि हेरा फेरी सर्विस कमेटी बनाई है. यह कमेटी करोड़ों रुपए लेती पकड़ी जाती है लेकिन मुख्यमंत्री कुछ कार्रवाई नहीं करते हैं. यहां बच्चों के भविष्य को बेचा जा रहा है. पिछले पांच साल से हरियाणा के युवाओं को सीईटी परीक्षा के चक्कर में उलझा रखा है. किसी युवा को कोई नौकरी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: रणदीप सुरजेवाला ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा खोखला

'सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई': रैली को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि, 'सरकार मंडियां बंद करके किसान, आढ़ती, मजदूर की दो जून की रोटी छीनना चाहती है. परिवार पहचान पत्र को सुरजेवाला ने परिवार परेशान पत्र की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अपना मुद्दा न उठा सके इसलिए उन्हें परिवार परेशान पत्र में उलझा रखा है. यह लड़ाई केवल सत्ता परिवर्तन की नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की भी है. मैंने तो प्रण ले लिया है कि जब तक मेरी रगों में खून है मैं कांग्रेस का तिरंगा हरियाणा के सचिवालय में लहराकर रहूंगा. इसमें मुझे अब आप लोगों का साथ चाहिए. किसानों की जय तो हुई लेकिन पीठ पर लाठियां खाने के बाद हुई.'

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पहली बार कैथल पहुंचे रणदीप सुरजेवाला.

'जुमलों से थक चुकी है जनता': मीडिया को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक की जीत का श्रेय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कर्नाटक के सीनियर नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत कांग्रेस की नीतिगत चुनाव लड़ने के तरीके को दिया. उन्होंने कहा कि यह केवल कर्नाटक की जीत नहीं है यह देश की राजनीतिक की करवट का संदेश है. उन्होंने कहा कि जैसा कि बीजेपी और आरसीएस की पत्रिकाओं में लिखा जा रहा है कि कर्नाटक की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को नकारने का बिगुल है क्योंकि लोग अब जुमलों से थक चुके हैं.

ये भी पढ़ें:कैथल में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, 'जब-जब देश में नारी का अपमान हुआ तब जनता ने किया सत्ता परिवर्तन'

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोले रणदीप सुरजेवाला?: हरियाणा में कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने बात घुमाते हुए कहा कि सवाल नेताओं का नहीं है, बल्कि हरियाणा की जनता बदलाव के लिए तैयार है. हरियाणा की जनता केवल नेताओं को सत्ता में ही बैठाना नहीं चाहती है, बल्कि हरियाणा की जनता, जनता का एजेंडा चाहती है. इसलिए कांग्रेस के नेता अब घर-घर जाकर यह बताएंगे कि हम सभी वर्गों के लिए क्या करेंगे. हर वर्ग के लिए हमारा क्या विजन है जनता को बताएंगे. हरियाणा के शहरों और ग्रामीणों की तस्वीर हम कैसे बदलेंगे यह घर घर जाकर बताएंगे. यह लड़ाई एक व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने की नहीं है, बल्कि यह लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की है. जो हम राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में करके दिखाएंगे.

'प्रेम की दुकान से चलेगा अमृत काल':भारतीय जनता पार्टी के अमृत काल पर तंज कसते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 'अमृत काल का अर्थ है कि कोई बेरोजगार ना हो महंगाई ना हो भ्रष्टाचार ना हो, बराबरी का माहौल हो, अमन चैन हो भाईचारा हो, जाति और धर्म का बंटवारा ना हो. लेकिन, सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है. भाजपा ने देश की संस्कृति में विषैलापन और बंटवारा फैला दिया है और देश को जाति और धर्म के नाम पर बांट कर देश को अमृत काल में कैसे ले जा सकते हैं. अमृत काल प्रेम की दुकान से चलेगा, नफरत की दुकान में अमृत काल नहीं चल सकता.

Last Updated :Jun 15, 2023, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details