हरियाणा

haryana

जींद-रोहतक रोड पर सड़क हादसा, सड़क धंसने से पलटा बाजरे से भरा ट्रक

By

Published : Jan 26, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 12:04 PM IST

जींद-रोहतक रोड पर सड़क धंसने की वजह से बाजरे के कट्टों से भरा एक ट्रक पलट गया. जिससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर हादसे होते रहे हैं.

Jind
Jind

जींदः प्रदेश की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले जींद में रोहतक रोड पर फिर एक हादसा हो गया. जिसमें दोपहर बाद भिवानी की तरफ से आ रहा बाजरे के सैकड़ों कट्टों से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया. रोहतक रोड पर देवीलाल चौक के पास सड़क धंसने की वजह से यह हादसा हुआ.

सड़क पर आए दिन होते हैं हादसे
इस रोड पर पिछले अरसे से लगतार सड़क हादसे हो रहे हैं, इन हादसों में दर्जनों लोग मौत की भेंट चढ़ चुके हैं, लगातार हो रहे हादसों के बाद लोग इस रोड को मौत की सड़क कहने लगे हैं. इस रोड पर ज्यादातर फर्नीचर उद्योग से जुड़ी दुकानें हैं.

जींदः मौत की सड़क बना जींद-रोहतक रोड, सड़क धंसने से पलटा बाजरे से भरा ट्रक.

सड़क को दुरूस्त करने की मांग कर रहे लोग
सड़क की हालत सुधारने के लिए फर्नीचर एसोसिएशन लगातार संघर्ष कर रहा है. एसोसिएशन के संरक्षक राजकुमार गोयल का कहना आखिर कब प्रशासन इस रोड को ठीक करेगा या फिर इस सड़क पर यूं ही हादसे होते रहेंगे.

सड़क को दिया गया मौत की सड़क का नाम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गणतंत्र दिवस के मौके पर जींद में ही ध्वजारोहण करने वाले हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्यमंत्री जिस समय मुख्यमंत्री जींद में हेलिकॉप्टर से लैंडिंग कर रहे थे. उसी समय सड़क धंसने से यह हादसा हुआ. सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों और लोगों की मौत के चलते लोग अब इसे मौत की सड़क कहने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंः- रानी रामपाल को मिला पद्म श्री अवॉर्ड, वो हॉकी स्टिक से सिर्फ खेली ही नहीं लड़ी भी!

Intro:Body:
जींद में रोहतक रोड़ पर दोबारा फिर एक ओर हादसा हो गया , दोपहर बाद भिवानी की तरफ से आ रहा बाजरे के सैंकड़ो कटटों से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया
, रोहतक रोड पर देवीलाल चौंक के पास सड़क धंसने से ये हादसा पेश आया है,

इस रोड़ पर पिछले अरसे से लगतार सड़क हादसे हो रहे है , इन हादसों में दर्जनों लोग मौत की भेंट चढ़ चुके हैं लगातार हों रहे हादसों के बाद लोग इस रोड़ को मौत की सड़क कहने लगे हैं ,इस रोड पर ज्यादातर फर्नीचर उद्योग से जुड़ी दुकानें है


इस सड़क की हालत सुधारने के लिए फर्नीचर एसोसिएशन लगातार संघर्ष कर रहा है , एसोसिएशन के संरक्षक राजकुमार गोयल का कहना आखिर कब प्रशासन इस रोड़ को ठीक करेगा या फिर इस सड़क पर यूं ही हादसे होते रहेगें
जिस समय मुख्यमंत्री जी जींद में हेलीकॉप्टर से लेंडिंग कर रहे थे उसी समय सड़क धँसने से यह हादसा हो रहा था। मुख्यमंत्री जी आप खुद रोहतक रोड पर भी एक दौरा करके देख लें असलियत सामने आ जायेगी की क्यों लोग इसे मौत की सड़क कहने लगे हैं।

Conclusion:
Last Updated :Jan 26, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details