हरियाणा

haryana

शहीदी दिवस पर मैराथन दौड़ को डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी, सिंगर हनी सिंह और फाजिलपुरिया भी हुए शामिल

By

Published : Mar 23, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 12:11 PM IST

Dushyant Chautala flagged off marathon run at khatkar toll plaza Uchana
Dushyant Chautala flagged off marathon run at khatkar toll plaza Uchana ()

23 मार्च शहीदी पर उचाना में मैराथन दौड़ को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना (Dushyant Chautala flagged off marathon run) किया. इस दौरान खटकड़ टोल प्लाजा पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी. साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के गायक हनी सिंह और फाजिलपुरिया ने स्टेज से गाने गाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया.

जींद: 23 मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर उचाना में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई (Dushyant Chautala flagged off marathon run) और खुद भी मैराथन में दौड़ते नजर आए. यह मैराथन खटकड़ टोल प्लाजा से सिवानिया स्कूल तक 12 किलोमीटर लंबी रही. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हनी सिंह और फाजिलपुरिया ने भी स्टेज पर परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. वहीं मैराथन में भाग लेने के लिए युवाओं की भारी भीड़ पहुंची और बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने भी मैराथन दौड़ में भाग लिया.

इस दौरान पुलिस भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट नजर आई. हालांकि नेशनल हाईवे बंद किए जाने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी जरूर हुई, क्योंकि रूट डायवर्ट का इंतजाम पुलिस की तरफ से नहीं किया गया था. शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित की गई मैराथन में (marathon run at khatkar toll plaza Uchana) महिला एवं पुरुष वर्ग की अलग-अलग तीन श्रेणी बनाई गई थी. इनमें श्रेणी जूनियर आयु वर्ग 12-20 वर्ष, सीनियर आयु वर्ग 21-40 वर्ष तथा मास्टर वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.

शहीदी दिवस पर मैराथन दौड़ को डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी, सिंगर हनी सिंह और फाजिलपुरिया भी हुए शामिल

ये भी पढ़ें-सूरजकुंड मेले में जम्मू-कश्मीर की महिलाओं ने किया मन-मोहक नृत्य, पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

गौरतलब है कि मैराथन में विजेताओं के लिए आकर्षक इनामी राशि भी रखी गई थी. जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय 51 हजार, तृतीय 31 हजार और सान्त्वना पुरस्कार के लिए 21 हजार रुपए की इनामी राशि है. बता दें कि ये मैराथन दौड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खटकड के टोल प्लाजा से 23 मार्च को सुबह 7 बजे शुरू होकर सिवानिया स्कूल उचाना में संपन्न हुई. जहां पर इन विजेता प्रतिभागियों का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया.

मैराथन दौड़ के लिए उमड़ी भीड़

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Mar 23, 2022, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details