हरियाणा

haryana

Jhajjar Crime News: झज्जर में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों ने 55 बड़ी वारदात का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2023, 9:55 PM IST

Jhajjar Crime News: झज्जर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 55 बड़ी वारदात को अंजाम देने बारे कबूल किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 11 बड़ी वारदातों में से हरियाणा में भी 5 वारदातों को अंजाम दिया है.

interstate thief gang arrested in Jhajjar
झज्जर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार

झज्जर:हरियाणा के जिला झज्जर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल सभी आरोपी मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरोह में शामिल ज्यादातर आरोपी अनपढ़ है. बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने की है. इस दौरान एसपी ने गिरोह के इन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय अपराध शाखा और साइबर टीम की भी पीठ थपथपाई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी को बेच दी चोरी की कार, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

एसपी ने बताया कि पिछले दिनों झज्जर जिले के झाड़ली पावर प्लांट में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने झाड़ली पावर प्लांट से करीब 45 लाख रुपये की चोरी की वारदात होने की एफआईआर दर्ज की थी. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मामले की तह तक जाते हुए चोरी की इस वारदात में शामिल आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश से की है.

एसपी जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विभिन्न चोरियों की वारदातों की दर परत दर खुलती चली गई. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह लोग अंतरराज्यीय गिरोह से संबंध रखते हैं. इन लोगों ने देश के दस राज्यों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों ने 55 बड़ी वारदात किए जाने का खुलासा पुलिस के सामने किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 11 बड़ी वारदातों में से हरियाणा में भी 5 वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम राय सिंह,अनिल,गणपत,मडिया,दिनेश व गणपत उर्फ मोटा प्रमुख रूप से शामिल है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक आर्टिका गाड़ी, चोरी की वारदातों में उपयोग किए जाने वाले उपकरण व झाड़ली पावर प्लांट से चोरी की घटना की करीब साढ़े तीन लाख रुपये की रिकवरी की है.

ये भी पढ़ें:Gang war in Jhajjar: झज्जर के बेरी कस्बे में गैंगवार का CCTV फुटेज आया सामने, गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने ली जिम्मेदारी

एसपी का कहना है कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह लोग अधिकांश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पावर प्लांट को ही अपना निशाना बनाते थे. एसपी ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाए जाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरोह के जो अन्य सदस्य है उन्हें भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details