हरियाणा

haryana

वकीलों और किसानों ने दुष्यंत चौटाला का किया विरोध, बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में आए थे डिप्टी सीएम

By

Published : Dec 5, 2021, 6:15 PM IST

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली रैली का न्यौता देने हिसार पहुंचे. इस दौरान किसानों और वकीलों के एक गुट ने डिप्टी सीएम का जमकर विरोध (farmers protest against Dushyant Chautala) किया.

farmers protest against Dushyant Chautala in Hisar
farmers protest against Dushyant Chautala in Hisar

हिसार: जेजेपी 9 दिसंबर को अपना स्थापना दिवस झज्जर (JJP Foundation Day rally in Jhajjar) में मनाने जा रही है. जिसके लिए जेजेपी के नेता प्रदेश में अलग-अलग जगह जाकर लोगों को रैली में आने का न्यौता दे रहे हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को हिसार पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम ने मिलेनियम पैलेस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस कार्यक्रम के बाद दुष्यंत चौटाला हिसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जहां किसानों और वकीलों के एक गुट ने दुष्यंत चौटाला का जमकर (farmers protest against Dushyant Chautala) विरोध किया.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विरोध के चलते डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और इस विरोध के दौरान कुछ वकीलों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. वकील उप मुख्यमंत्री की गाड़ी का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. वहीं मुख्य गेट पर विरोध को देखते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पिछले गेट से कोर्ट के अंदर लाया गया.

गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम को लेकर हिसार बार एसोसिएशन में वकीलों के दो गुट नजर आए. एक गुट ने दुष्यंत चौटाला के स्वागत के लिए यह कार्यक्रम रखा था तो वहीं कुछ वकीलों के दूसरे गुट ने कार्यक्रम का विरोध किया और कोर्ट परिसर में चल रहे वकीलों के धरने पर नारेबाजी की. वहीं विरोध के बाद भी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कोर्ट परिसर में लाइब्रेरी और मुख्य द्वार के पुनर्निर्माण का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम ने बाजारों से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

दुष्यंत चौटाला के विरोध के लिए किसान भी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर पहुंचे थे. विरोध को लेकर किसान नेता शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक जेजेपी-बीजेपी नेताओं का विरोध जारी रहेगा. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने अजय चौटाला के बयान कि अगर ओम प्रकाश चौटाला कहेंगे तो परिवार फिर से एक हो सकता है को लेकर कहा कि भविष्य में क्या होगा इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details