हरियाणा

haryana

Murder Case In Hisar: पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, बेटा लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा

By

Published : Jul 11, 2023, 4:49 PM IST

हरियाणा के हिसार में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात से पहले आरोपी पति रामनिवास ने अपनी बेटी से लाइसेंसी बंदूक मंगवाई थी. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. जानकारी के अनुसार आरोपी का एक बेटा लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है. (Husband killed his wife in Hisar)

Husband killed his wife in Hisar
हिसार में पति ने की पत्नी की हत्या

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना के मुगलपुरा गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराबी पति रामनिवास ने घरेलू कलह के चलते हत्या की है. पत्नी को मारने के बाद आरोपी ने बेटी पिंकी और बेटे अशोक पर दूसरी गोली चलाई. लेकिन, दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिसके चलते गोली दीवार में जा लगी. पुलिस ने मृतक महिला की बेटी के बयान पर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:हिसार में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

जानकारी के अनुसार, उकलाना के मुगलपुरा गांव में शराबी रामनिवास ने अपनी बेटी से वारदात से पहले लाइसेंसी बंदूक मंगवाई और उसकी सफाई की. उस समय पत्नी सूरता देवी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला की बेटी ने बताया कि, जिस समय ये घटना हुई उस समय वह पानी भर रही थी. अचानक पटाखे जैसी आवाज आई तो पीछे मुड़कर देखा तो उसकी मां जमीन पर गिरी हुई थी. पिता ने मां की गर्दन में बंदूक से गोली मार दी थी. इसके बाद वो ताऊ को बुलाने के लिए दौड़ी तो पिता ने एक फायर और किया. लेकिन, वो उसके भाई बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Hisar: अनियंत्रित कार पहले पेड़ से टकराई, फिर तालाब में गिरी, युवक की मौत

बता दें कि, रामनिवास के तीन बच्चे हैं अशोक ( उम्र- 26 वर्ष), शुभम ( उम्र- 24 वर्ष) और 22 वर्षीय एक बेटी है. शुभम लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है, जो फिलहाल अंबाला जेल में बंद है. पुलिस ने वारदात में प्रयोग लाइसेंसी बंदूक, कारतूस से भरा डिब्बा और लाइसेंस जब्त कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आखिर आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है.

मुगलपुरा गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सीन ऑफ क्राइम पर पहुंच गई थी. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी रामनिवास के पास लाइसेंसी बंदूक है, जिससे उसने अपनी ही पत्नी सुरता देवी की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी. स्पेशल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. आरोपी रामनिवास को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - गुड्डी देवी, जांच अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details